Wednesday, May 1, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराशिक्षा और खेल से बनाएं सफलता का रास्ता-दीपक कुमार सिंह

शिक्षा और खेल से बनाएं सफलता का रास्ता-दीपक कुमार सिंह

Mata Shabari Cricket Tournament: आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में ‘नई आशा‘ के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 के फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ।

  • हाइलाइट :-
    • अभियान को हर संभव करेंगे सहयोग-दिवेश सेहरा
    • खेल से समाज में परिवर्तन संभव- विक्रम वीरकर
    • माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट पर पहरपुर की टीम ने कब्जा जमाया

Mata Shabari Cricket Tournament आरा: स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में ‘नई आशा‘ के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में पहरपुर (अगिआंव) की टीम ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से सहयोगी टोला (सहार) को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा और खेल से ही रास्ता बनाना चाहिए। सरकार पर विश्वास स्थापित करें। उन्होंने कहा कि भीम सिंह जी इसी उत्साह के साथ काम किजिए, अभी मुकाम बाकी है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने कहा था कि इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर मैं इश्क भी लिखना भी चाहूं, तो इंकलाब लिखती है। जो कार्य हमारे डिपार्टमेंट को करना चाहिए था, वह कार्य भीम सिंह भवेश कर रहे हैं। जहां डिपार्टमेंट नहीं पहुंचती है। वहां भवेश पहुंच जाते हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। हम अपने विभाग की ओर से इस अभियान को हर संभव सहयोग करेंगें।

उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर ने फिल्म ‘झुंड‘ का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘स्लम एरिया के इन बच्चों के हाथ में अगर पत्थर दे दें, तो वे सूअर को मार देंगे। बैट-बॉल दे दें तो देश को जीता सकते हैं। उन्होंने माउंटेन मैन दशरथ मांझी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर हम सोच ले, कि हमारे आगे कठिनाइयों का पहाड़ खड़ा है और जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। तो सबकुछ संभव है। जब भी आपको लगे कि घर चलाने के लिए चोरी करना पड़े। शराब बेचना पड़े, तो दशरथ मांझी को पहले याद करना। खेल समाज में परिवर्तन ला सकता है।

स्वागत करते हुए संस्था के संरक्षक डॉ. भीम सिंह ‘भवेश‘ ने कहा कि अगर साधन उपलब्ध हो जाए, तो भोजपुर के मुसहर टोलियां का 5 साल में कायाकल्प का प्रयास करेंगे। उन्होंने संस्था के 20 साल के कार्यों की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष सह फूटाब के प्रदेश अध्यक्ष प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्लम एरिया में छिपी हुई प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है।

इस अवसर पर महाराजा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय, डीईओ अहसन, डीडब्लूओ रामेश्वर प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापिका कंचन कामिनी, डॉ. पी. सिंह, डॉ. एसके रूंगटा, अखिलेश सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, डॉ. जितेंद्र शुक्ला, जीतू चंद्रवंशी, संतोष कुमार सिंह, लव कुमार सिंह जय शंकर तिवारी, नवीन प्रकाश, समेत अन्य थे। समापन के अवसर पर कहथू मसूढ़ी विद्यालय के बिहार गल्र्स ब्रास बैंड टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुती से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसके पूर्व दो सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया। पहला सेमीफाइनल मैच सहयोगी टोला (सहार) बनाम अलीपुर (आरा मुफस्सिल) के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सहयोगी टोला ने अलीपुर को दस रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच पहरपुर (अगिआंव) बनाम करवा (आरा मुफस्सिल) के बीच खेला गया, जिसमें पहरपुर ने करवा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सहयोगी टोला (सहार) बनाम पहरपुर (अगिआंव) के बीच खेला गया।

रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहरपुर की टीम ने अन्तिम गेंद पर तीन विकेट से मैच जीतकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। सहयोगी टोला टीम के खिलाड़ी रामराज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मैच के अम्पायर की भूमिका में कुंदन राज सिंह, सचिन कुमार, शशांक पाण्डेय एवं शिवम सिंह थे। वहीं स्कोरर की भूमिका में कुणाल कुमार सिंह एवं युवराज थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मनीष वत्स, विजय कुमार सिंह, कुमार मंगलम्, बिटू जी, रजनीश पाठक, नीरज कुमार, दीपक कुमार, जय प्रकाश दास, संतोष कुमार एवं जगदीश पासवान आदि थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!