Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाभोजपुर जिप अध्यक्ष ने किया हाई स्कूल का निरीक्षण: वित्तीय गड़बड़ी मिली

भोजपुर जिप अध्यक्ष ने किया हाई स्कूल का निरीक्षण: वित्तीय गड़बड़ी मिली

Kalyanpur High School निरीक्षण के दौरान पूर्व मुखिया बुटेश्वर यादव, उपमुखिया आशीष कुमार ओझा उर्फ राजू, सरपंच रामाशीष यादव समेत दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद रहें

  • हाइलाइट
    • जिप अध्यक्ष के स्कूल निरीक्षण में गबन व अनियमितताएं हुई उजागर
    • कल्याणपुर उच्च विद्यालय में पोशाक व साईकिल राशि के गबन का मामला

Kalyanpur High School आरा/बिहिया: भोजपुर जिला परिषद् अध्यक्ष आशा देवी ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर बुधवार को बिहिया प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर बिहिया पूर्वी भाग 4 के जिला परिषद सदस्य सुशीला देवी के प्रतिनिधि कृष्णा सिंह भी मौजूद रहे।

विद्यालय निरीक्षण के पश्चात् जिप अध्यक्ष ने बताया कि स्कूल की हालत अत्यंत हीं जर्जर है। प्रधानाध्यापक मनमानी करते हुए वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 में छात्रों को दी जाने वाली साईकिल व पोशाक राशि वितरित नहीं किया तथा फर्जी तरीके से उपयोगिता प्रमाण पत्र विभागीय कार्यालय में जमा कर दिया। इसके अलावा मैट्रिक छात्रों से पंजीयन शुल्क चार सौ रूपये के बदले 1200 रूपया वसूल किया गया। लैब के नाम पर तेरह लाख रूपये की निकासी कर ली गई है परन्तु स्कूल में लैब का कोई अता पता नहीं है। विद्यालय में छात्रों को पीने के पानी का अभाव है तथा बाथरूम की स्थिति जर्जर है।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने भी जिप अध्यक्ष को अपनी व्यथा सुनाई। जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाध्यापक तानाशाह प्रवृति के हैं और विद्यालय को अपनी जागीर समझ लिये हैं। इनसे न तो विद्यालय का कोई शिक्षक खुश है और न हीं छात्र। कहा कि मामले को लेकर भोजपुर डीएम से मिलकर कार्रवाई करने को कहेंगी।

मालूम हो कि बिहिया पूर्वी की जिला परिषद सदस्य सुशीला देवी ने भी पूर्व में प्रधानाध्यापक संजय राय पर साईकिल व पोशाक राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए भोजपुर डीएम को आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की थी। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रधानाध्यापक पर दुर्व्यवहार, तानाशाही, वित्तीय अनियमितता व महिला शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच व कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है।

जिप प्रतिनिधि कृष्णा सिंह ने बताया कि इनके रहते विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो चुका है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। वहीं प्रधानाध्यापक संजय राय ने उन पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि स्कूल में कड़ाई से नियम पालन कराने की वजह से यह विरोधियों की साजिश है। इस मौके पर पूर्व मुखिया बुटेश्वर यादव, उपमुखिया आशीष कुमार ओझा उर्फ राजू, सरपंच रामाशीष यादव समेत दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular