Tuesday, October 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरआरा लोकसभा के जगदीशपुर में आज राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की...

आरा लोकसभा के जगदीशपुर में आज राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की जनसभा

Jagdishpur today: आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में आज सोमवार को कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य की जनसभा आयोजित की गई है।

Jagdishpur today: आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में आज सोमवार को कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य की जनसभा आयोजित की गई है।

  • हाइलाइट :- Jagdishpur today
    • जगदीशपुर में आज राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
    • जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान में दोपहर बाद तीन बजे सभा आयोजित

आरा/जगदीशपुर: आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में आज सोमवार को कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य की जनसभा आयोजित की गई है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा को लेकर और प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आरा कांग्रेस कार्यालय में बैठक की गई।

khabreapki.com - khabre apki
khabreapki.com

बैठक में यह जानकारी दी गई कि जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान में दोपहर बाद तीन बजे राहुल गांधी का आगमन निश्चित हुआ है। जिलाध्यक्ष अशोक राम ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि उक्त जनसभा में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।

khabreapki.com - khabre apki
khabreapki.com

बैठक में पूर्व अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह, प्रो. अरुण सिंह, सत्यप्रकाश राय, रज़ी अहमद, डॉ अमित द्विवेदी, श्रीधर तिवारी, राकेश त्रिपाठी, आशुतोष ठाकुर, प्रमोद राय, नागेंद्र मिश्र, उपेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, पप्पू पासवान, अनिल यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

- Advertisment -
Dpawali-2014
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
Dpawali-2014
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali

Most Popular

Don`t copy text!