Tuesday, May 7, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 27 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार हुआ...

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 27 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार हुआ चोर

Big thief Bittu arrested/Bihar: गुजरात के एक कपड़ा कारोबारी के दुकान से चोरी गए लाखों रुपए का तार भोजपुर जिला से जुड़े होने के मामले का खुलासा करते मुख्य अभियुक्त बिट्टू कुमार को 27 लाख 50 हजार रूपए के साथ भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भोजपुर पुलिस ने बहुत ही कम समय में इतने बड़े चोरी कांड का खुलासा कर दिया है। यह जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया की धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में छापेमारी कर ड्राम में रखे 27 लाख 50 हजार रूपये के साथ एक मुख्य अभियुक्त दलिपपुर निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है। भोजपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की गई टोटल 36 लाख रुपये में 35 लाख 44 हजार रुपया बरामद कर लिया है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

Big thief Bittu arrested: पुलिस को रुपए चोरी के मामले में मुख्य आरोपी दलीपपुर निवासी बिट्टु कुमार को तलाश थी। इसी दौरान गुरुवार को सूचना पाकर पुलिस आरोपी के घर पर छापामारी की और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें की सूरत में कपड़ा दुकान से 36 लाख रुपए चोरी होने का बाद गुजरात पुलिस ने 20 जून की शाम भोजपुर एसपी से संपर्क किया गया था। उक्त सूचना के आधार पर एसपी ने चोरी की गई रुपया एवं मोबाइल की बरामदगी तथा उक्त घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष घनगाई, डीआईयू एवं थाना के सशक्त बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा दलीपपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार के घर पर छापेमारी कर 7 लाख 94 हजार रुपयों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!