Sunday, March 16, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूप्रेम प्रसंग में जयपुर से फरार प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने...

प्रेम प्रसंग में जयपुर से फरार प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने किया बरामद

Loving couple: प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने किया बरामद, युवती का नाम कविता शर्मा है जबकि युवक का नाम कृष्णा खरवार बताया जा रहा है।

  • हाइलाइट :-
    • घर से फरार प्रेमी युगल ने मंदिर में कर ली शादी
    • दोनों के परिजनों ने अपनाने से कर दिया इंकार

Loving couple आरा/बिहिया: प्रेम प्रसंग में राजस्थान के जयपुर से फरार प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने बिहिया नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरूवार की रात छापेमारी कर बरामद कर लिया। बरामद युवती का नाम कविता शर्मा है जबकि युवक का नाम कृष्णा खरवार बताया जा रहा है।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों प्रेमी युगल विगत 15 दिन पूर्व घर से फरार हो गये। इस दौरान उन्होंने एक मंदिर में शादी भी कर ली। परन्तु जब पैसे खत्म हो गये तो रहने और खाने के लाले पड़ गये। इस दौरान दोनों हीं प्रेमी युगल नगर पंचायत बिहिया के अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता के पास पहुंचे और अपनी परेशानी बतायी।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

नगर अध्यक्ष द्वारा युवती व युवक के परिजनों से फोन पर बातचीत की गयी तो दोनों के परिजनों ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया।

medico
sk
RN

बताया जाता है कि नगर अध्यक्ष की पहल पर दोनों के परिजनों को सूचना देकर नगर के एक गेस्ट हाउस में रखा गया था तथा परिजनों के आने को कहा गया था परन्तु इस बीच पुलिस दोनों को हीं उठा ले गयी। पुलिस के अनुसार इस मामले में युवती या युवक के परिजनों द्वारा कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है तथा परिजनों के आने पर प्रेमी युगल को उन्हें सौंप दिया जाएगा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular