Thursday, May 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराप्रीपेड मीटर को बाईपास कर विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने पर प्राथमिकी

प्रीपेड मीटर को बाईपास कर विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने पर प्राथमिकी

Smart prepaid meter - electricity theft in Arrah

  • Bijli Chori हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • प्रीपेड मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से पूरे घर में विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने पर प्राथमिकी

आरा: विद्युत विभाग की टीम ने शनिवार को आनंद नगर मोहल्ले में छापेमारी की। इस दौरान विद्युत स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बाईपास कर पूरे घर में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग (Bijli Chori) करने के मामले में गृहस्वामी को पकड़ा। इस मामले में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा आरा शहरी के कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पढ़ें :- चोरी से बिजली जलाने के मामले में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

दिए गए आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता ने कहा है कि छापेमारी दल दिन के करीब 13:18 बजे नगर थाना क्षेत्र के आनन्द नगर मुहल्ले में उपभोक्ता सं०-100243119 स्व. लगमानो देवी, जो वर्तमान में इनका मृत्यु (स्वर्गवास) हो चुका है। इस विद्युत संबंध से वर्तमान में इनका पुत्र सत्य प्रकाश घरेलु विद्युत उपभोग कर रहे है। जांच के क्रम में पाया कि उपभोक्ता अपने परिसर में पोल से मीटर तक लाये गये सर्विस तार को बीच से काटकर/छिलकर एक अन्य तार के द्वारा विद्युत स्मार्ट प्रीपेड़ मीटर को बाईपास कर पूरे घर में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग कर रहे थे, जिससे विद्युत ऊर्जा की चोरी हो रही थी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़ें :- बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, बिहिया थाना में प्राथमिकी दर्ज

उपभोक्ता के परिसर में लगे उपकरण का भार 1781 वाट पाया गया। मौके वारदात से चोरी में प्रयुक्त पीभीसी तार अपने पहुंच तक काटकर जप्त कर लिया गया है। विद्युत ऊर्जा की इस चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को राशि 25287.00 (पच्चीस हजार दो सौ सत्तासी रूपया) की राजस्व की हानि हुई है एवं इतने ही राशि उपभोक्ता को लाभ मिला है।

उपरोक्त अभियुक्त पर किये गये जुर्माना की राशि में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 150 के तहत कम्पाउंडिग की राशि सम्मिलित नहीं है। छापेमारी टीम में रंजीत कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, एसटीएफ, आरा, ललन प्रसाद, कनीय सारणी पुरुष, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, आरा शहरी (मुख्यालय), संजय रंजन, मानवबल, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, आरा शहरी (मुख्यालय) एवं गोपाल प्रसाद, मानवबल, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, आरा शहरी (मुख्यालय) सम्मिलित थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular