Thursday, May 2, 2024
No menu items!
Homeबक्सरब्रह्मपुरबक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

बक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Brahmapur – Buxar: खबरे आपकी बिहार में सियासी उठापटक के बीच बक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रह्मपुर शिव मंदिर में 8 करोड़ की लागत से किए गए सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया। उन्होंने पिछले साल 21 जुलाई 2023 को मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया था। उनके साथ भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश एस.एन. प्रसाद तथा त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी एवं बीजेपी के कई नेता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यहां उन्होंने ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर (Brahmapur – Buxar) में पूजा-अर्चना की। फिर मंदिर परिसर में 8 करोड़ रुपए की लागत से बने तालाब का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्हें मीडिया से दूर रखा गया। इसके बाद पटना के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ जदयू के नेता और भाजपा सांसद अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

क्या बिहार में एक बार फिर से BJP नीतीश कुमार की ताजपोशी करने की तैयारी कर रही है? अश्विनी चौबे ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि जेहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए। होइहे सोइ जो राम रचि राखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पहली बार भी इस मंदिर में मैं लाया था और आज भी मैं ही लाया हूं।

बता दें की अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भाजपा बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ एवं साधु संतों के आशीर्वाद से बिहार की कुर्सी पर एक बार फिर नीतीश कुमार को विराजमान करने जा रही है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!