Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा से बड़ी खबर: रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को मारी गोली

आरा से बड़ी खबर: रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को मारी गोली

आरा नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को उसके घर के दरवाजे पर गोली मार दी।

Breaking News Ara: नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को उसके घर के दरवाजे पर गोली मार दी।

  • हाइलाइट :- Breaking News Ara
    • विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले की घटना
    • पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

आरा से बड़ी खबर, नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को उसके घर के दरवाजे पर गोली मार दी। जख्मी युवक को परिजनो ने शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी युवक नवादा थाना इलाके के विष्णु नगर, बैंक कॉलोनी मोहल्ला निवासी सह रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 29 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष आनंद है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार एवं नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

वही जख्मी युवक के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार चैत नवमी के दिन आरोपी ने मोहल्ले के एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी। हालांकि फायरिंग के दौरान वह बालबाल बच गए थे। आज वे लोग मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के बेटी के जन्मदिन पार्टी में चंदवा स्थित ग्रीन हेवन रिजॉर्ट गए थे। पार्टी से जब वह अपने बेटे उत्कर्ष आनंद एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वापस अपने घर के पास लौटे तभी आरोपी युवक वहां आ गया और उनके बेटे से कहने लगा कि तुमने फलाना व्यक्ति से मेरी शिकायत क्यों की है।

तब उनके बेटे ने कहा कि मैंने उनसे कोई शिकायत नहीं कि तुम उनको बुलाओ और पूछो। लेकिन वह बार-बार कहता रहा कि नहीं तुमने मेरी शिकायत की है। जब उन्होंने कहा कि अभी जाओ और रात में ही सब बात करोगे। तभी वह वहां से गया और दो अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर वहां दोबारा आया और उनके बेटे को ताबड़तोड़ गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

वहीं इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि विष्णु नगर बैंक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे को कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारी गई है। अभियुक्त की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर हमारी टीम लग गई है।

- Advertisment -

Most Popular