Tuesday, July 15, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारदानापुर मंडल के सभी स्टेशनों के पैनल रूम/स्टेशन मास्टर कक्ष होंगे पूर्णतः...

दानापुर मंडल के सभी स्टेशनों के पैनल रूम/स्टेशन मास्टर कक्ष होंगे पूर्णतः वातानुकूलित

मंडल के सभी 104 स्टेशनों के स्टेशन मास्टर कक्ष/पैनल रूम में वातानुकूलन संयंत्र (AC) लगेगा

All stations of Danapur division: वर्तमान में आरा स्टेशन सहित मंडल के कुल सात स्टेशनों यथा गिद्धौर, वंशीपुर, नदौल, नदवाँ, हाथीदह जं. एवं पंडारक पर यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है।

  • हाइलाइट्स: All stations of Danapur division
    • मंडल के सभी 104 स्टेशनों के स्टेशन मास्टर कक्ष/पैनल रूम में वातानुकूलन संयंत्र (AC) लगेगा

Patna/Bihar: दानापुर मंडल अपने यात्रियों के साथ-साथ उनकी सेवा में दिन-रात लगे अपने कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखता है। वर्तमान में पर्यावरण में हो रहे बदलाव एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण गर्मी के दिनों में गाड़ियों के परिचालन में लगे स्टेशन कर्मचारियों खास कर स्टेशन मास्टर एवं उनके सहयोगियों को काफी परेशानी होती है। इसी का विशेष ध्यान रखते हुए दानापुर मंडल के सभी स्टेशनों के पैनल रूम/स्टेशन मास्टर कक्ष को प्राथमिकता के आधार पर वातानुकूलित किया जा रहा है।

मंडल के सभी 104 स्टेशनों के स्टेशन मास्टर कक्ष/पैनल रूम में वातानुकूलन संयंत्र (AC) लगेगा: वर्तमान में आरा स्टेशन सहित मंडल के कुल सात स्टेशनों यथा गिद्धौर, वंशीपुर, नदौल, नदवाँ, हाथीदह जं. एवं पंडारक पर यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है। बाकि स्टेशनों के लगाने के लिए टेंडर कार्य प्रक्रियाधीन है। स्टेशनों के वातानुकूलन की सुविधा हो जाने से,भीषण गर्मी के मौसम में स्टेशन पर ड्यूटी करनेवाले स्टेशन मास्टर को गर्मी से राहत मिलेगी एवं उनके कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी तथा स्टेशन पर लगे उच्च कोटि के इलेक्ट्राॅनिक इक्युपमेंट्स भी सही तरीके से कार्य करेंगे।

दिनांक 30.05.2025 को महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, श्री छत्रसाल सिंह को इस कार्य की स्वीकृति प्रदान करने हेतु एस्मा (ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स संगठन) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular