फर्जी दस्तावेज पर नागालैंड से हथियार का लाइसेंस लेने वाले बीस लोगो के विरुद्ध केस कसा शिकंजा:
लाइसेंस धारकों के नाम और पता के सत्यापन के बाद की गयी प्राथमिकी
बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर लाइसेंस धारकों का किया गया सत्यापन
सभी पर गैर कानूनी रूप से हथियार रखने और गलत इस्तेमाल करने का आरोप
आरा। भोजपुर पुलिस ने नागालैंड से जारी लाइसेंस के आधार पर हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत नवादा थाना में बीस लाइसेंस और हथियार धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इनमें ठेकेदार सहित शहर के कुछ चर्चित चेहरे शामिल हैं। सभी पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर लाइसेंस लेने, गैर कानूनी रूप से हथियार रखने और गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। नाम-पता का सत्यापन करने के बाद इन लाइसेंस धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अब पुलिस इन सभी के हथियार जब्त करने और गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी आदेश के आलोक में भोजपुर डीएम और एसपी के आदेश पर नवादा थाना की पुलिस द्वारा नागालैंड से जारी लाइसेंस धारकों के नाम और पता का सत्यापन किया गया। इसके क्रम में नवादा थाना क्षेत्र में रहने वाले बीस लाइसेंस धारकों के पता का सत्यापन किया गया। इनमें दो लाइसेंस धारक अपने पते पर नहीं पाये गये, जबकि एक फिलहाल पटना के जेल में बंद है। लाइसेंस मिलने के बाद इन धारकों द्वारा स्थानीय थाना और जिला शस्त्र पदाधिकारी के पास पंजी में शस्त्र की इंट्री भी नहीं करायी गयी है। वहीं थानाध्यक्ष के निर्देश के बावजूद इन लोगों द्वारा शस्त्र और लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। जांच में सहयोग भी नहीं किया गया। उसके बाद इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी।