Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeखिड़की तोड़ घर से जेवर और नगदी समेत लाखों की चोरी

खिड़की तोड़ घर से जेवर और नगदी समेत लाखों की चोरी

खिड़की तोड़ घर से जेवर और नगदी समेत लाखों की चोरी
नवादा थाने क्षेत्र के महाराजा हाता की गुरुवार की रात की घटना
सिपाही के मकान में किराये पर रहने वाले के घर पर चोरों ने साफ कर लिया हाथ
घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन और चोरों की पहचान में जुटी पुलिस
आरा। शहर में चोरी की वारदात थम नहीं रही है। पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग को धता बता चोरों ने फिर एक घर पर हाथ साफ कर लिया। इस बार नवादा थाने के महाराजा हाता में चोरी की वारदात हुई है। चोरी की यह घटना बिहार पुलिस के जवान के मकान में किराए पर रहने वाले कुमार मंगलम के घर में हुई है। खिड़की तोड़ चोर उनके घर से जेवर और नगदी समेत लाखों रुपए का सामान ले उड़े हैं। इसे लेकर कुमार मंगलम की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कुमार मंगलम मूल रूप से कोईलवर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव‌ के रहने वाले हैं। वह महाराजा हाता निवासी सिपाही वीरेंद्र सिंह के घर में किराए पर रहते हैं। मोहल्ले वासियों के अनुसार वीरेंद्र सिंह अरवल जिले में सिपाही हैं। बताया जा रहा है कि एक सितंबर की रात करीब दो बजे चोर खिड़की की ग्रिल तोड़ कर किरायेदार कुमार मंगलम के घर में घुस गये। उसके बाद उनके घर से जेवर और 15 हजार रुपए चोरी कर लिया गया। प्राथमिकी के अनुसार कुमार मंगलम के घर से सोने के हार, कंगन, झुमके, अंगुठी, नथिया और बाली के अलावे चांदी के सिक्के सहित अन्य जेवर की चोरी हुई है।‌ घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस चोरों की पहचान करने में भी जुटी है। बता दें कि हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र में चोरी की चार बड़ी घटनाएं हुई है।‌

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular