खिड़की तोड़ घर से जेवर और नगदी समेत लाखों की चोरी
नवादा थाने क्षेत्र के महाराजा हाता की गुरुवार की रात की घटना
सिपाही के मकान में किराये पर रहने वाले के घर पर चोरों ने साफ कर लिया हाथ
घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन और चोरों की पहचान में जुटी पुलिस
आरा। शहर में चोरी की वारदात थम नहीं रही है। पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग को धता बता चोरों ने फिर एक घर पर हाथ साफ कर लिया। इस बार नवादा थाने के महाराजा हाता में चोरी की वारदात हुई है। चोरी की यह घटना बिहार पुलिस के जवान के मकान में किराए पर रहने वाले कुमार मंगलम के घर में हुई है। खिड़की तोड़ चोर उनके घर से जेवर और नगदी समेत लाखों रुपए का सामान ले उड़े हैं। इसे लेकर कुमार मंगलम की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कुमार मंगलम मूल रूप से कोईलवर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के रहने वाले हैं। वह महाराजा हाता निवासी सिपाही वीरेंद्र सिंह के घर में किराए पर रहते हैं। मोहल्ले वासियों के अनुसार वीरेंद्र सिंह अरवल जिले में सिपाही हैं। बताया जा रहा है कि एक सितंबर की रात करीब दो बजे चोर खिड़की की ग्रिल तोड़ कर किरायेदार कुमार मंगलम के घर में घुस गये। उसके बाद उनके घर से जेवर और 15 हजार रुपए चोरी कर लिया गया। प्राथमिकी के अनुसार कुमार मंगलम के घर से सोने के हार, कंगन, झुमके, अंगुठी, नथिया और बाली के अलावे चांदी के सिक्के सहित अन्य जेवर की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस चोरों की पहचान करने में भी जुटी है। बता दें कि हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र में चोरी की चार बड़ी घटनाएं हुई है।