Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्ससीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में संभावना की अस्मिता कुमारी बनी टॉपर

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में संभावना की अस्मिता कुमारी बनी टॉपर

सीबीएसई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की माध्यमिक परीक्षा-24 का परीक्षाफल घोषित होते ही सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

CBSE 12th Board – Topper: सीबीएसई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की माध्यमिक परीक्षा-24 का परीक्षाफल घोषित होते ही सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

  • हाइलाइट :- CBSE 12th Board – Topper
    • कला संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर बनी टॉपर
    • सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में संभावना स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चे सफल

आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय में सीबीएसई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की माध्यमिक परीक्षा-24 का परीक्षाफल घोषित हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।

कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय मिलाकर विद्यालय स्तर पर सबसे उच्च अंक अस्मिता कुमारी (कला संकाय) ने प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा अस्मिता कुमारी (कुल प्राप्तांक- 482/500) ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर्स बनने का गौरव हासिल किया है। वही विद्यालय के कुल 9 छात्र-छात्राओं ने 90 से लेकर 97 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किया है।

अस्मिता कुमारी के अतिरिक्त उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में तान्या दुबे, खुशबु कुमारी, कुन्दन कुमार, विकास परमार, प्रदीप सिंह, माही मंजीत सिंह, प्रियांशु कुमार यादव तथा रूपेश कुमार सिंह शामिल हैं। विद्यालय की छात्रा तान्या दुबे ने एनडीए की लिखित परीक्षा में भी सफलता हासिल की है। विद्यालय के शेष परीक्षार्थीयों का अंक 60 से लेकर 80 प्रतिशत के बीच रहा।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने सफल छात्र-छात्राओं को भावी जीवन की शुभकामना दी और कहा की यह परीक्षाफल छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के लगन और मेहनत का परिणाम है। निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने परीक्षाफल पर खुशी जाहीर करते हुए कहा कि 12वीं के बाद छात्र-छात्राओं के लिए आगे अध्ययन करने का रास्ता खुलता है। उन्होनें छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular