CBSE Result 2023: आरा के नवादा स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्र आदित्य कुमार ने 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
- छात्रा कशिश कुमारी 95 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही
- सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में बीड़ी पब्लिक स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चे सफल
- बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए आगे ईमानदारी से प्रयास करें-राजेश राजमणि
Bihar/Ara: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में शहर के नवादा स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्र आदित्य कुमार ने 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। साथ ही आदित्य कुमार ने संस्कृत में सौ में सौ अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है। वही छात्रा कशिश कुमारी 95 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। उसने गणित में 100 में 99 अंक प्राप्त किया।
CBSE Result 2023: इसी तरह रिया कुमारी एवं ध्रुव कुमार ने 93 प्रतिशत लाकर तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहा। वहीं पांचवें स्थान पर सएबा समीम रही, जिसने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं आयूष राज ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठे तथा 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिया कुमारी सातवें स्थान पर रही। 90 प्रतिशत के आसपास अंक प्राप्त करने वालों में आकृति, शुभम कुमार पांडेय, मानसी गुप्ता, मोदसिर रहमान, सिमरन कुमारी, अयान आली, विवेक राज, स्वेत प्रकाश, ईशान पांडेय, तेजस्वी सिन्हा आदि रहे।
विद्यालय के प्राचार्य राजेश राजमणि ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पूरे विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दिया। कहा कि सफलता का श्रेय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का परिश्रम एवं उनके शिक्षा के प्रति रुचि, शिक्षकों का प्रयास एवं अभिभावकों का सहयोग को दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि यह परीक्षा फल शिक्षा की प्रथम कड़ी है, आगे बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए ईमानदारी से प्रयास करना होगा। उन्होंने भोजपुर जिले के सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।