Thursday, May 2, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर जिला प्रशासन की ओर से आठ दागियों के खिलाफ सीसीए का...

भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से आठ दागियों के खिलाफ सीसीए का नोटिस

CCA notice to top criminals: बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम- 1981 के धारा -3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, भोजपुर की ओर से आठ अपराध कर्मियों को नोटिस निर्गत किया गया है।

Bihar/Ara: अपराध नियंत्रण को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से आठ दागियों के खिलाफ सीसीए का नोटिस दिया गया है। इन दागियों में जिले का एक कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय भी शामिल है। जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम- 1981 के धारा -3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, भोजपुर की ओर से आठ अपराध कर्मियों को नोटिस निर्गत किया गया है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

CCA notice to top criminals: इनमे विक्रम यादव, पिता शिव केश्वर यादव, गांव बड़कागांव ( अख्तियारपुर) पुलिस स्टेशन उदवंतनगर, जिला भोजपुर, सत्येंद्र पांडे, पिता रामेश्वर पांडे, गांव पचरुखिया कला, पुलिस स्टेशन कोईलवर, जिला भोजपुर। प्रियांशु पांडे, पिता पप्पू पांडे उर्फ देवाशीष पांडे, गांव शाहपुर, पुलिस स्टेशन शाहपुर, जिला भोजपुर। लकी कुमार उर्फ संग्राम सिंह, पिता स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सिंह, गांव तार चक, अभी का गांव किरकिरी, पुलिस स्टेशन अजीमाबाद, जिला भोजपुर। मनोज राय, पिता चंद्रशेखर राय, गांव लाला के टोला, पुलिस स्टेशन बड़हरा, जिला भोजपुर। चंद्रशेखर राय, पिता भूली राय, गांव लाला के टोला, पुलिस स्टेशन बड़हरा, जिला भोजपुर। डब्लू सिंह, पिता रामनारायण सिंह, गांव नथमलपुर, पुलिस स्टेशन बड़हरा, जिला भोजपुर। चितरंजन पांडे, पिता उमा शंकर पांडे, गांव शाहपुर, पुलिस स्टेशन शाहपुर, जिला भोजपुर है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!