सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
शहर के शीशमहल चौक एवं शिवगंज चौक पर पकड़े गए बाइक सवार
रिपोर्टः मो. वसीम
बिहार।आरा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। कहीं लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है, तो कहीं जरूरत के सामान तक पहुंचाये जा रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस अब सख्ती पर उतर गयी है। इसके तहत अब सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार की शाम सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में शहर के शीशमहल चौक और शिवगंज चौक के पास वाहनों की चेकिंग की गयी। इस दौरान बिना वजह सड़क पर बाइक दौड़ाने और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों की जमकर क्लास लगायी गयी। साथ ही कई लोगों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला गया व हिदायत देकर छोड़ दिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि लॉक डाउन के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बेवजह बाइक लेकर सड़क पर निकल जा रहे हैं। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं ऐसे में पुलिस नियम कानून को ताक पर रखकर बाइक चलाने वाले बेवजह सड़क पर घूमने वालों को ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूल किया जा रहा है और सख्त हिदायत भी दी जा रही है।