Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाकोचिंग और हॉस्टल के छात्रों की सख्त होगी पहरेदारी, अब घूरेगी तीसरी...

कोचिंग और हॉस्टल के छात्रों की सख्त होगी पहरेदारी, अब घूरेगी तीसरी आंख

कोचिंग और हॉस्टल के छात्रों की सख्त होगी पहरेदारी, अब घूरेगी तीसरी आंख
उपद्रव पर नकेल कसने की कवायद:
एसपी संग बैठक में कोचिंग और हॉस्टल संचालकों को सीसीटीवी लगाने का निर्देश
संचालकों को अपने छात्रों पर विशेष नजर रखने की सख्त हिदायत
कोचिंग और हॉस्टल के छात्रों के फोटो और मोबाइल नंबरों की सूची भी तलब
व्हाटसएप ग्रुप के जरिये एसपी से सीधा जुड़े कोचिंग और हॉस्टल संचालक
आरा। शहर सहित भोजपुर के सभी कोचिंग और हॉस्टल के छात्रों की पहरेदारी काफी सख्त हो ने वाली है। इन छात्रों को अब उनके कोचिंग और हॉस्टल में हमेशा तीसरी आंख घूरती रहेगी। इसे ले सभी कोचिंग और हॉस्टल को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस भी संचालकों पर व्हाटसएफ ग्रुप के जरिये पैनी नजर रखेगी। इसके लिये एसपी द्वारा एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया है। उसमें सभी कोचिंग और हॉस्टल संचालक को शामिल किया गया है| ताकि संचालक छात्रों की हर गतिविधियों से एसपी को अवगत करा सकें| साथ ही संचालकों से उनके यहां रहने और पढ़ने वाले छात्रों के मोबाइल नंबर व फोटो की सूची भी मांगी गयी है। केंद्र सरकार की सेना बहाली की स्कीम अग्निपथ के खिलाफ मचे उपद्रव में कुछ कोचिंग संचालकों और छात्रों के भूमिका होने की बात सामने आने के बाद पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है। एसपी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में कोचिंग और हॉस्टल के संचालकों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। करीब दो घंटे चली बैठक के दौरान एसपी ने संचालकों से कहा कि अपने छात्रों पर बच्चों पर विशेष ध्यान दें। कहा कि नामांकन के समय उनका पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और फोटो जरूर रखें। अपने यहां सीसीटीवी लगाए। बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावे सामाजिक ज्ञान के बारे में भी जानकारी देने पर बल दिया गया। ताकि छात्र सरकारी या दूसरों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से परहेज करें। बैठक में एएसपी हिमांशु, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और नगर थानाध्यक्ष आरबी चौधरी सहित शहर के अधिकतर कोचिंग व हॉस्टल संचालक उपस्थित थे।

कोचिंग से गायब रहने और रिजल्ट अच्छा नहीं आने पर अभिभावकों को दें सूचना
बैठक में छात्रों की निगरानी रखने पर काफी चर्चा हुई। एसपी ने कहा कि अगर छात्र कोचिंग से निकलते समय हुजूम में चल रहे हैं, तो इसकी सूचना निश्चित रूप से स्थानीय पुलिस को दें। ताकि वैसी स्थिति में पूछताछ कर छात्रों को घर भेजा जाए। छात्रों के कोचिंग से गायब रहने खासकर किसी हंगामें और विवाद के समय लापता रहने वाले छात्रों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया। ताकि हंगामा और उपद्रव जैसी घटनाओं में उनके शामिल रहने की जानकारी मिल सके। इस अवसर पर कोचिंग संचालकों ने भी अपनी समस्याओं से एसपी को अवगत कराया। कहा कि कुछ छात्र कॉलेज के भी होते हैं। ऐसे में उनकी निगरानी रखना मुश्किल है। इस पर एसपी ने कहा कि अक्सर गायब रहने और रिजल्ट अच्छा नहीं लाने वाले छात्रों के अभिभावकों को इसकी सूचना दी जाये| ताकि उनकी गलत गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके| एसपी ने सभी कोचिंग और हॉस्टल संचालकों को रजिस्ट्रेशन कराने का भी निर्देश दिया।

jhuniya
Abhay
diwali
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!