Monday, January 27, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारतीन खंडों में विश्वविद्यालय की जमीन बंट जाने को लेकर सामूहिक उपवास

तीन खंडों में विश्वविद्यालय की जमीन बंट जाने को लेकर सामूहिक उपवास

university land in Arrah: अभियान समिति की हुंकार वीर कुंवर सिंह विवि का स्काडा की जमीन पर हो अधिकार
बलिदान दिवस और लोहिया जयंती के मौके पर सामूहिक उपवास

Bihar/Ara: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को स्काडा कृषि विभाग की जमीन के आवंटन की मांग को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय भूमि प्रप्ति अभियान समिति के बैनर तले जेपी स्मारक स्थल के पास भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस और लोहिया जयंती के मौके पर एकदिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन हुआ।

Futen Ansari
raju yadav
Bijay
Futen Ansari
raju yadav
Bijay
previous arrow
next arrow

उपवास में अभियान के सदस्य सीनेटर डाॅ. विनोद कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता व रंगकर्मी अशोक मानव, विजय मेहता, डाॅ. जितेंद्र शुक्ल, छात्र अनिरुद्ध सिंह एवं अमरजीत कुमार सिंह बैठे थे। अभियान के द्वारा लगातार विश्वविद्यालय को स्काडा कृषि विभाग की भूमि आवंटित करने की मांग की जा रही है।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

ज्ञात हो कि (university land in Arrah) विश्वविद्यालय के नूतन परिसर की 25 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के नाम आवंटित हो गई है और इसके बदले कोईलवर में भूमि दिए जाने का प्रस्ताव है, जिसका विरोध हो रहा है। तीन खंडों में विश्वविद्यालय के बंट जाने से विश्वविद्यालय के संचालन और पठन पाठन में व्यवहारिक कठिनाई की वजह इस विरोध का आधार है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उपवास कार्यक्रम आज सुबह महात्मा गांधी, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव तथा लोहिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ प्रोफेसर दिवाकर पांडेय ने अनशनकारियों को माला पहना कर कार्यक्रम की सुरुवात की धीरे-धीरे बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, रंगकर्मी, अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं का जुटान उपवास स्थल पर होने लगा।

उपवास कार्यक्रम और भूमि प्राप्ति अभियान के समर्थन में शाहाबाद के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना संबोधन दिया। विश्वविद्यालय सीनेटर और अभियान के सदस्य डाॅ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय को स्काडा की भूमि जनहित और छात्रहित में आवंटित नहीं होगी हम चैन से नहीं बैठेंगे।

सीनेटर संतोष तिवारी, शिक्षाविद अमरेंद्र कुमार, छात्र नेता छोटू सिंह और चंदन तिवारी ने विश्वविद्यालय को खंड खंड में बांटने की योजना से उत्पन्न समस्याओं को गिनाकर इस योजना का पुरजोर विरोध किया। अशोक मानव और अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज के विरोध में नहीं लेकिन विश्वविद्यालय के अस्तित्व से खिलवाड़ भी हमें बर्दाश्त नहीं।

छात्रा रिंकी सोनी ने स्वरचित कविता से छात्राओं को इस योजना से होनेवाली मुश्किलों को गिनाया तथा इसे छात्रविरोधी करार दिया। उपवास कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रो. बलिराज ठाकुर, सूरज सिंह परमार, लालमोहर राय, आशुतोष कुमार पांडेय, आनंद कुशवाहा, सरफराज अहमद खां, प्रो. दिनेश कुमार सिन्हा, प्रकाश बजरंगी, रामबाबू चौरसिया, रविंद्र नाथ राय, शशि कुशवाहा, धनंजय, राज्यवर्धन, राकेश सिंह, अधिवक्ता गुंजय, यादवेंद्र कुमार, आरती वर्मा, रित्विक सोनी प्रमुख थे।

अभियान समिति के सदस्य रवि प्रकाश सूरज और सोहित सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मानव श्रृंखला के बाद आज सामूहिक उपवास सफल रहा, जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर यह स्मरण कराया जायेगा कि पूर्व में स्काडा की भूमि आवंटन को लेकर शिक्षा सचिव ने जिलाधिकारी से पत्राचार किया था, उस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो अभियान समिति पूरे शाहाबाद में वृहद स्तर पर जनांदोलन करके विश्वविद्यालय (university land in Arrah) को बचाने के लिए प्रयासों को तेज करेगी।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular