Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeबडी खबरः भोजपुर में सीतामढ़ी के ट्रक चालक को अपराधियों ने मारी...

बडी खबरः भोजपुर में सीतामढ़ी के ट्रक चालक को अपराधियों ने मारी गोली

Sitamarhi truck driver इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल

संदेश थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह घटी घटना

Sitamarhi truck driver भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में गुरुवार की अगले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने सीतामढ़ी के ट्रक चालक को गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी है। जो अंदर फंसी हुई है। उसे इलाज के लिए संदेश थाना पुलिस सदर अस्पताल ले आई है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर किया गया है। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार जख्मी ट्रक चालक सीतामढ़ी जिले के बेला थाना अंतर्गत बेला गांव निवासी बिंदेश्वर साह का 35 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार है। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। वैसे पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। बता दें कि पूर्व में भी जिले के संदेश तथा चांदी थाना क्षेत्रों में हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक को रंगदारी को लेकर गोली मार दी थी। इसमें यूपी के एक ट्रक चालक की मौत भी हो गई थी।इसी वर्ष 16 अगस्त को चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव में अपराधियों ने सिवान के सब्जी विक्रेता बुटन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular