Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार, रुपये लूटे

भोजपुर में अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार, रुपये लूटे

Criminals shot driver in Bhojpur: जख्मी चालक का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

  • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
  • संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव ठोकर के समीप शनिवार की मध्यरात्रि घटी घटना

Bihar/Ara खबरे आपकी: सकड्डी-नासरीगंज पथ पर भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव ठोकर के समीप शनिवार की मध्यरात्रि हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक चालक को गोली मार तीन हजार रुपये लूट लिए। गोली से जख्मी चालक को इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Republic Day
Republic Day

Criminals shot driver in Bhojpur: जानकारी के अनुसार जख्मी ट्रक चालक वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के खानपट्टी गांव निवासी भूटानी राय का 45 वर्षीय पुत्र नंदलाल राय है। इधर, जख्मी ट्रक चालक के साथ रहे खलासी दीपक कुमार ने बताया कि वह वैशाली जिले से सहार थाना क्षेत्र के नोनउरर गांव स्थित बालू घाट पर बालू लोड करने आये थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बालू लोड करने के बाद वे दरभंगा जा रहे थे। जैसे ही वे संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव ठोकर के पास पहुंचे। तभी दो हथियारबंद अपराधी उनके ट्रक के पास आए और ट्रक का दरवाजा पीटने लगे, नहीं खोलने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद उक्त अपराधियों ने ट्रक चालक नंदलाल राय को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान ट्रक चालक के पास रहे तीन हजार रुपये भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि वैशाली जिले के ट्रक चालक को बाये साइड सीने में गोली लगी है। गोली लगने के कारण उनका लंग्स डैमेज हो गया है और खून भी काफी बह गया है। सीने में गोली लगने के कारण उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। सीने में चेस्ट टीयूव लगा दिया गया है और ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। ब्लड का अरेंज किया जा रहा है एवं अभी मरीज की स्थिति सीरियस है। उम्मीद है की मरीज स्टेबल हो जाएगा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular