Cyber crime: बदमाशों ने 86 हजार रुपये कर लिया ट्रांंसफर
Cyber crime आरा। साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने एक शख्स के खाते से 86 हजार रुपये उड़ा लिये। अपराधियों ने पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिया है। इस दौरान न तो ओटीपी और ना ही मैसेज आया है। यह घटना बसंतपुर गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के साथ हुई है। इसे लेकर नवादा थाना में एक आवेदन दिया गया है। उसमें कहा गया है कि पीएफ क्लेम की राशि खाते में आयी थी। शुक्रवार को खाते के बैलेंस चेक करने गये तो पता चला कि सारे पैसे दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिये गये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Cyber crime-Neither OTP nor message and money transferred
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु