Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Homeराजनीतभोजपुर पहुंचे तेजस्वी यादव को चांदी की मुकुट पहनाकर एवं तलवार देकर...

भोजपुर पहुंचे तेजस्वी यादव को चांदी की मुकुट पहनाकर एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया

Dhandihan Koilwar News Bhojpur:तेजस्वी यादव ने स्व राजबल्लभ प्रसाद के स्मृति पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखा

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव ने हरी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया

Dhandihan Koilwar News Bhojpur/Bihar/Ara खबरे आपकी:भोजपुर जिले में सोमवार की देर शाम बिहार के उप मुख्यमंत्री सह भोजपुर के प्रभारी मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कोईलवर प्रखंड के धनडीहां गांव पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. श्री राजबल्लभ प्रसाद की पहली पुण्यतिथि में शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने स्व राजबल्लभ प्रसाद के स्मृति पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखा । उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव ने हरी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया ।

प्रथम पुण्य तिथि में आए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आयोजनकर्ताओं द्वारा चांदी की मुकुट पहनाकर एवं तलवार देकर उनको सम्मानित किया । इस दौरान पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, सुमित सिंह, जेडीयू के प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह,कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत सिंह,एमएलसी राधा चरण सेठ, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय,विधायक किरण देवी समेत कई दिग्गज नेता है मौजूद थे ।

- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular