DIG Satya Prakash: तनिष्क शोरूम में हुई डकैती कांड के मामले में सोमवार की शाम जांच के लिए शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश आरा पहूंचे।
- हाइलाइट्स:DIG Satya Prakash
- डीआईजी ने अपराधियों से की पूछताछ
आरा: तनिष्क शोरूम में हुई डकैती कांड के मामले में सोमवार की शाम जांच के लिए शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश आरा पहूंचे। डीआईजी ने अपराधियों से पूछताछ की। वही डीआईजी सत्य प्रकाश ने बताया कि तनिष्क शोरूम में लूट हुई थी। लूट की घटना करने के उपरांत सभी अपराधी छपरा की ओर भाग रहे थे।
तभी एसपी राज द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर उधर के सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी लगा दी। इसके बाद दोनों अपराधी पकड़े गए हैं और लूटे हुए कुछ समान भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि शोरूम के मालिक द्वारा जो भी एफआईआर में लिख कर देंगे। वही माना जाएगा। इस मौके पर एसटीएफ के एसपी प्रमोद कुमार, भोजपुर एसपी राज एवं अन्य पुलिस अधिकारी आरा सदर अस्पताल पहुंचे।