Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeअवर्गीकृतइंजीनियर संजय शुक्ला की टीम द्वारा राशन सामग्री किया गया वितरण

इंजीनियर संजय शुक्ला की टीम द्वारा राशन सामग्री किया गया वितरण

Distribution of ration materials by engineer Sanjay team

कोरोना से जंगः

शहर के रमना मैदान, बहिरो, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ वितरण

पिछले एक सप्ताह से जारी है राशन सामग्री वितरण का अभियान

रिपोर्टः मो. वसीम
बिहार।आरा। कोरोना वायरस को लेकर लाॅक डाउन के बीच भाजपा नेता व समाजसेवी इंजीनियर संजय शुक्ला के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री वितरण का अभियान विगत एक सप्ताह से जारी है। संजय शुक्ला से जुड़े आरा के कई संस्थानों द्वारा शहर व आस पास के तमाम क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्य जगह दरियापुर, शुकुलपुरा सलेमपुर, धनुपरा, धरहरा, भलुहीपुर, गौसगंज, चंदवा मोड़, जीरो माइल, बड़कागांव, आनंद नगर आदि शामिल है।इंजीनियर संजय शुक्ला की टीम के सदस्यों द्वारा गुरुवार को सबसे पहले शहर के रमना मैदान के आसपास के क्षेत्र में राशन सामग्री वितरण किया गया। इसके बाद बहिरो, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर के पास हुआ। परिसर में मंदिर के पुजारी परशुराम पांडेय, भाजपा के युवा नेता नवीन पांडेय के नेतृत्व में पिरौंटा व आसपास के क्षेत्रों में हुआ। वही धनुपरा चिमनी पर काम करने वाले मजदूर परिवारों के बीच राशन वितरण के बाद जिले के दरियापुर, भदेया एवं शुकुलपुरा गांव के आसपास के तमाम क्षेत्रों में भी किया गया। जरूरतमंदों के बीच वितरण किए गए सामग्री में मास्क, साबुन, दूध, ब्रेड, चावल, दाल, आलू , कैंडल, नमक, सोयाबीन आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में इंजीनियर संजय शुक्ला युवा टीम के सदस्य बलवंत सिंह, विमलेश कुमार उर्फ काका, नवीन पांडेय, युवा नेता कुंदन कुमार पासवान, रिंकू सिंह, अभिषेक अग्रवाल, राजू कुमार, जितेश रंजन उर्फ चीकू, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार, नवीन सिन्हा, रिंकू सिंह, टप्पू सिंह सहित अन्य युवा साथी शामिल थे।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

Distribution of ration materials by engineer Sanjay

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!