Sunday, May 19, 2024
No menu items!
Homeराजनीतमुकेश सहनी द्वारा भोजपुर में अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण

मुकेश सहनी द्वारा भोजपुर में अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण

Mukesh Sahni Babura: कुटुकपुर डेरा के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का होना चाहिए न कि अमीरों का। उन्होंने कहा कि यहां सैकडों लोगों के आशियाने उजड गए और राहत के नाम पर मात्र नौ हजार रुपये दिए जा रहे है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिनका सबकुछ उजड़ गया हो, उसे नौ हजार रुपये में क्या हो सकता है?

  • वीआईपी प्रमुख ने कहा सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का होना चाहिए न कि अमीरों का
  • सवालिया लहजे में कहा अग्निपीड़ितों को राहत के नाम पर मात्र नौ हजार में क्या हो सकता है?

Bihar/Ara: भोजपुर के बड़हरा थाना अंतर्गत ग्राम-बबुरा (कुटुकपुर डेरा) में कुछ दिनों पूर्व आग लगने से सैकड़ों घर जल गए थे। आज सोमवार को वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कुटुकपुर डेरा पहुंचकर अग्निपीड़ितों से मुलाकात की तथा वीआईपी पार्टी की ओर से सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा की इस कठिन समय में हम पीड़ित परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

Election Commission of India
Election Commission of India

कुटुकपुर डेरा के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का होना चाहिए न कि अमीरों का। उन्होंने कहा कि यहां सैकडों लोगों के आशियाने उजड गए और राहत के नाम पर मात्र नौ हजार रुपये दिए जा रहे है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिनका सबकुछ उजड़ गया हो, उसे नौ हजार रुपये में क्या हो सकता है?

Mukesh Sahni Babura: उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना के बाद पीड़ित परिवारों को सरकार को घर बनाकर देना चाहिए, इसके लिए सरकार को एक पॉलिसी बनानी चाहिए। वीआईपी के नेता ने कहा कि अधिकांश आग लगने की घटना झोपड़ीनुमा घरो में ही होता है और उसके बाद गरीबों का सबकुछ उजड जाता है।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

सहनी ने पीड़ित परिजनों से वादा किया कि अगर हमलोगों की सरकार बनती है तो आग लगने की घटना में पीड़ित परिवारों को सुविधा या मदद देने के लिए अलग पॉलिसी बनाई जाएगी, जिससे पीड़ित परिवारों को कम से कम एक पक्के का आशियाना मिल सके।

उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि ऐसे पीड़ित परिवार के लोगों को घर बनाकर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद जिनका घर उजड़ता है वे गरीब ही होते हैं।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!