Dakhil Kharij cases: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा शुक्रवार को राजस्व विभाग के तहत दाखिल-खारिज, परिमार्जन, ई-मापी और अभियान बसेरा-2 की प्रगति की समीक्षा की गई।
- हाइलाइट्स: Dakhil Kharij cases
- डीएम ने 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का अविलंब निष्पादन का दिए निर्देश
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा शुक्रवार को राजस्व विभाग के तहत दाखिल-खारिज, परिमार्जन, ई-मापी और अभियान बसेरा-2 की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने परिमार्जन से संबंधित लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अंचलाधिकारियों और राजस्व कर्मचारियों को कैंप मोड में कार्य कर निर्धारित समय सीमा के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए।
साथ ही, उन्होंने सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने आवंटित प्रखंडों में अंचल कार्यालयों में कैंप आयोजित कर दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस से संबंधित मामलों की हल्का वार समीक्षा करते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व), सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।