Anganwadi: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को शाहपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन बिलौटी स्थित तालाब का निरीक्षण किया।
- हाइलाइट्स:Anganwadi
- बिलौटी में आंगनवाड़ी केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण
- नव निर्मित जीविका भवन में लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्देश
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को शाहपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन बिलौटी स्थित तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सौंदर्यीकरण सहित पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
इसके साथ ही, उन्होंने मनरेगा के तहत निर्मित खेल मैदान का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय, बिलौटी में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किए एवं पोषाहार की गुणवत्ता की जांच के लिए खुद भोजन का स्वाद लिया।
इसके अलावा, उन्होंने नव निर्मित जीविका भवन में एक लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया, जिससे ग्रामीणों और बच्चों को शिक्षा एवं ज्ञान का बेहतर अवसर मिल सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर, अंचलाधिकारी शाहपुर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (जीविका) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।