Solar street light: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
- हाइलाइट्स:Solar street light
- डीएम ने सोलर स्ट्रीट लाइट्स पर व्हाट्सएप नंबर एवं टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर अंकित करने का दिए आदेश
- पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित एजेंसी से सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना और मेंटेनेंस की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी प्रखंड में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसकी जानकारी तत्काल प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दी जाए, ताकि त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष बचे कार्यों को हर हाल में 10 फरवरी तक पूर्ण किया जाए। साथ ही, लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट्स पर व्हाट्सएप नंबर एवं टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर अंकित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी आदेश दिया, जिससे आम जनता को किसी भी समस्या की सूचना देने में सुविधा हो।
पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान का चयन किया जाए। जिन प्रखंडों में जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया। वहीं, जिन स्थानों पर भूमि उपलब्ध है, वहां संबंधित कागजात तैयार कर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा,भूमि उपलब्धता से संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।