Legal Action: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं जिला खनिज फाउंडेशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स: Legal Action
- नियमित रूप से अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश
Legal Action आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं जिला खनिज फाउंडेशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से नियमित रूप से अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करें।
उन्होंने कमालुचक, महुई और मकदुमपुर समेरा को अवैध खनन की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए पूर्व में 24×7 पुलिस पिकेट स्थापित की गई थी। इसी क्रम में कमालुचक में पुनः पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गत बैठक में स्वीकृत 28 स्थलों पर 51 सीसीटीवी कैमरों की स्थापना शीघ्र सुनिश्चित की जाए तथा इसके लिए अविलंब निविदा जारी की जाए। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करें और नियमित छापेमारी कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें।
जिला खनिज निधि से विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई, जिसमें बाजार समिति एवं अनाईठ स्थित महादलित टोला में सड़क एवं नाला निर्माण, उदवंतनगर प्रखंड में तीन सामुदायिक भवनों का जीर्णोद्धार, अनुसूचित जाति के पांच छात्रावासों में कंप्यूटर आपूर्ति, भोजपुर जिले के 53 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय निर्माण तथा अन्य विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि चल रहे निर्माण कार्यों में उपयोग किए गए लघु खनिजों की रॉयल्टी एवं मालिकाना शुल्क की कटौती कर उसे खनन शीर्ष में जमा कराना सुनिश्चित करें।
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल एवं स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, ताकि उन्हें जिला खनिज निधि से वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार की पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को कार्यपालक अभियंता, कार्य प्रमंडल-1, आरा के सहयोग से शीघ्र पूरा किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर आरा) सहित सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।