Dr. Rajneesh Kant: आरा शहर के धहरा पुल के समीप क्लीनिक में मिशन पेन फ्री इंडिया के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Dr. Rajneesh Kant
- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में पांच सौ मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
आरा: शहर के धहरा पुल के समीप क्लीनिक में मिशन पेन फ्री इंडिया के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. रजनीश कांत (काइरोप्रेक्टर, फिजियोथेरापिस्ट व ओस्टियोपैथ) ने मरीजों का नि: शुल्क उपचार किया। शिविर में आरा शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग पांच सौ मरीजों का फ्री ट्रीटमेंट किया गया।
जिसमें अधिकांश लोग कमर दर्द, गर्दन में दर्द, घुटने में दर्द, हाथों ओर पैरों का दर्द, हाथों ओर पैरों में झनझनाहट व सूनापन, रीढ़ की हड्डी में दर्द से पीड़ित थे। सभी पेशेंट का इलाज डॉ. रजनीश कांत और आरकेएम टीम के द्वारा किया गया, जिसमें पूरे भारत से चिकित्सक आए हुए थे।
डॉ.रजनीश कांत ने बताया कि उनका उद्देश्य भारत को बिना दवा के दर्द मुक्त बनाना है। उसी संकल्प को पूरा करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य लाभ लेने के पश्चात सभी मरीज काफी खुश थे और दुआ दे रहे थे।