Thursday, June 8, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर और बिलौटी के बीच हुआ हादसा

आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर और बिलौटी के बीच हुआ हादसा

Shahpur damaged truck: पुलिस टीम और स्थानिय ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त ट्रक में फंसे चालक और खलासी की बचाई गई जान

  • हाइवा ने खड़ी ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, चालक व खलासी घायल
  • क्षतिग्रस्त हाइवा के चालक व खलासी काफी देर तक फंसे रहे
  • चालक को इलाज के लिए भेजा गया शाहपुर रेफरल अस्पताल

Bihar/आरा/शाहपुर: आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर एवं बिलौटी गांव के बीच बीती रात फोरलेन पर बड़ा हादसा हो गया। हाइवा ने फोरलेन पर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त (Shahpur damaged truck) हो गया। चालक एवं खलासी बुरी तरह फंस गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पेट्रोलिंग पुलिस टीम की सूचना पाकर शाहपुर थाना इंचार्ज भी दल बल के साथ पहुंचे।

पुलिस द्वारा तुरंत ग्राइंडर मशीन, गैस कटर, हाइड्रा एवं जेसीबी उपलब्ध कराया गया। गैस कटर से हाइवा के अगला हिस्सा को काटकर चालक और खलासी की जान बचाई गई। गंभीर रूप से जख्मी चालक को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया। घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। शाहपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा की क्षतिग्रस्त ट्रक में दो लोग (चालक व खलासी ) फंसे हुए थे, पुलिस टीम और स्थानिय ग्रामीणों के सहयोग से चालक और खलासी की जान बचाई गई।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular