Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत: एक की हुई...

भोजपुर में चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत: एक की हुई पहचान

Railway Police in Ara :रेल पुलिस द्वारा शवों की पहचान कराने का प्रयास जारी

कुल्हडिया, आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के समीप की घटी घटना

रेल पुलिस ने चारो शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

खबरे आपकी बिहार/आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हडिया, आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के समीप सोमवार को ट्रेन से कटकर 4 लोगों की जान चली गई। इनमें एक शव की पहचान हो गई है। जबकि तीन अन्य शवों की पहचान होना बाकी है। चारों शवों का पोस्टमार्टम रेल थाना पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में कराया गया।

पहली घटना आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी स्व. बृज नंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र देवेंद्र सिंह है। वह पेशे से किसान थे और गांव पर ही रह कर खेती किया करते थे।

Railway Police in Ara :रेल थाना पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी

Railway Police in Ara

इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रविवार की शाम करीब सात बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वह बिहिया जा रहे है। इसी बीच घटना घट गई। सोमवार की सुबह करीब सात बजे रेल थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को मिली। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे। मृतक के परिवार में पत्नी माया देवी, व दो पुत्र अमन एवं शिवम है।

दूसरी घटना कुल्हड़िया स्टेशन के समीप घटी, जहां अप लाइन पर रविवार की रात संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रेल पुलिस के अनुसार युवक की मौत संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर हो जाने के कारण होना प्रतीत होता है।

इधर, आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के अप व डाउन लाइन के बीच सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 35 वर्षीय एवं 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत किसी चलती ट्रेन से गिरकर कट जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है। वही अज्ञात 30 वर्षीय युवक की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने एवं सिर धड़ से कटकर अलग हो जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है। 

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular