आरा में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी की दिनदहाडे़ गोली मार कर हत्या, सनसनी
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड की गुरुवार सुबह की वारदात
दुकान में घुस कर बदमाशों ने मारी ताबड़तोड़ चार गोलियां
हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, अपराधियों की पहचान और की धरपकड़ की कोशिश तेज
आरा। आरा शहर में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड में एक इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने जेल मोड़ स्थित दुकान में घुसकर कारोबारी को ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि परिजनों द्वारा उनको तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके शरीर की बायें साइड सीने, दाहिने साइड पेट और दाहिने पंजरी सहित चार जगहों पर गोलियों के निशान पाये गये हैं। मृत व्यवसायी जेल रोड निवासी स्व. प्रसून चंद्र जैन के 45 वर्षीय पुत्र सलील प्रसून जैन थे। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की आसपास की है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले। अपराधियों की संख्या तीन से चार बतायी जा रही है। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, दिनदहाडे़ हत्या की वारदात से शहर में सनसनी मच गयी। सूचना मिलते ही एसपी संजय कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिंह के टाउन थानाध्यक्ष आरबी चौधरी, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और इंस्पेक्टर शंभू भगत समेत कई अफसर मौके पर जुट गए। पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की पहचान में जुट गयी है। इसे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर तकनीकी आधार पर छापेमारी भी की जा रही है। डीआईयू टीम को भी लगाया गया है। इधर, पुलिस द्वारा मृत व्यवसायी के भाई का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसकी जांच की जा रही है। एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की छानबीन की जा रही है। कारण अभी क्लीयर नहीं हो सका है। दो-तीन कारण सामने आ रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।
दुकान खोलने के साथ ही धमक गये अपराधी और व्यवसायी पर दाग दी गोलियां
आरा। इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी सलील प्रसून जैन की जेल रोड में आवास और दुकान है। ऊपरी तल्ले पर परिवार पर रहता है और नीचे दुकान है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वे अपनी दुकान में बैठे थे। तभी हथियार अपराधी दुकान में धमक गये और ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दी गयी। गोलियों चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भीड़ जट गयी। बगल में चश्मे की दुकान चलाने वाले उनके छोटे भाई संगम प्रसून जैन भी दौड़कर दुकान में पहुंचे। तब उनको दुकान में काउंटर के पीछे खून से लथपथ पड़ा देखा गया। परिजनों द्वारा उनको अस्पताल के पास ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
व्यवसायी की हत्या की खबर सुनते ही पहुंच गये एसपी
आरा। शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले जेल रोड में दिनदहाडे़ व्यवसायी की गोली मारकर हत्या किये जाने से खलबली मच गयी। पुलिस महकमा भी सक्रिय हो गया और हरकत में आ गया। खबर सुनते ही एसपी संजय कुमार सिंह खुद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने घटना की हर पहलू की अपने स्तर से छानबीन की। इस क्रम में वह घटनास्थल पर गये और जांच की। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली। व्यावसायी के घर पर जाकर परिजन से घटना की पूरी जानकारी ली। उसके बाद एसपी अस्पताल पहुंचे और व्यवसायी के पुत्र, भाई एवं दोस्तों से जानकारी ली। एसपी द्वारा आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन कर क्लू लेने का प्रयास किया गया। सभी अफसरों के साथ काफी देर तक मंथन किया। उन्होंने अफसरों को अपराधियों को हर हाल में पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया। एसपी ने बताया कि सुबह व्यवसायी अपनी दुकान में बैठे थे। तभी कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभी घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलवक्त घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है। अभी मृत व्यवसायी की पत्नी से बातचीत नहीं हो पायी है। उनसे बात और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ कहा जा सकता है। इधर, पुलिस ने मृत व्यवसायी के बेटे की शिकायत पर उनके भाई का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
हत्या के बाद मेन रोड होते पैदल ही भागते दिख रहे दो संदिग्ध
आरा। व्यवसायी की हत्या के कारण और शामिल अपराधियों की संख्या को लेकर फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा अपराधियों को देखे जाने की बात से इंकार किया जा रहा है। हालांकि अपराधियों की संख्या तीन से चार बतायी जा रही है। इसे देखते हुये पुलिस दुकान के अगल-बगल सहित जेल रोड में लगे अधिकतर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इधर, एक सीसीटीवी फुटेज में हत्या के बाद दो अपराधियों को पैदल ही मेन रोड होते भागते देखा जा रहा है। उनमें एक मास्क पहने और गर्दन में भगवा रंग का गमछा लपेटे दिख रहा है। दोनों हाफ टीशर्ट पहन रखे हैं, जिसमें एक ने हाफ पैंट पहना है, जबकि दूसरा लूजर या ट्राउजर में दिख रहा है।
बोर्ड गठित कर किया गया पोस्टमार्टम, शव से मिला एक बुलेट
आरा। व्यवसायी सलील प्रसून जैन के शव का बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ. रामप्रीत सिंह के निर्देश पर तीन सदस्य डॉक्टरों का टीम गठित किया गया। टीम में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. जीतेंद्र कुमार, डॉ.अमन कुमार सिंह और डॉ.सुजीत कुमार शामिल थे। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के बॉडी से एक बुलेट भी बरामद किया गया। उससे पहले शव का एक्स-रे भी कराया गया।
छोटा भाई बोला: पहले लगा कि पटाखा फूटा, दुकान में गया था देखा शव
आरा। इधर, मृत व्यावसायी के छोटे भाई संगम प्रसुन्न जैन द्वारा बताया गया कि उनके भाई सलील प्रसून जैन की जेल रोड मोड़ के समीप कूलर और पंखे की दुकान है। बगल में उनकी भी चश्मे की दुकान है। गुरुवार सुबह दोनों अपनी-अपनी दुकान में थे। तभी कुछ आवाज सुनाई दी। पहले लगा कि पटाखे की आवाज है। लेकिन फिर लगातार तीन आवाजें सुनाई दी। उसके बाद आसपास के लोगों को भाई की दुकान की तरफ जाकर देखा। तब उसने भी देखा, तो कोई नहीं था। इसके बाद वह दोबारा दुकान के अंदर गया और देखा कि वह खून से लथपथ काउंटर के पीछे गिरे पड़े थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
आपसी विवाद सहित तीन-चार एंगल से छानबीन कर रही पुलिस
आरा। पुलिस व्यावसायी हत्याकांड की तीन-चार एंगल से तफ्तीश कर रही है। इसमें आपसी जमीन विवाद भी शामिल है। वहीं पूर्व के अवैध कब्जा संबंधी विवाद की भी छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी सलील प्रसून जैन पूर्व में महाजन टोली नंबर दो इलाके में दिगबंर जैन पंचायती मंदिर के आसपास अवैध कब्जा हटवाने को लेकर लंबे समय से संघर्षरत थे। उसके अलावे बंटवारे या जमीन को लेकर अपने भाई के साथ भी उनका विवाद था। हालांकि भाई संगम प्रसून जैन ने उन लोगों के बीच पहले कुछ विवाद था। लेकिन पिता की मृत्यु के बाद विवाद खत्म हो गया था और सभी मिलजुल कर रहा करते थे। लेकिन व्यवसायी के बेटे द्वारा एसपी के समक्ष चाचा पर ही संदेह जाहिर कर दिया गया था। ऐसे में पुलिस उस एंगल से भी तफ्तीश कर रही है। इस सिलसिले में उनके भाई का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।
व्यावसायी की हत्या से घर में कोहराम, पत्नी और बच्चे बेहाल
आरा। इधर, व्यावसायी की हत्या से उनके घर में कोहराम मचा है। पत्नी और बच्चे बेहाल हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। बताया जा रहा है कि व्यावसायी के परिवार में पत्नी रचना जैन, पुत्र अर्ष जैन और पुत्री के केवल्या जैन है। अर्ष जैन इंटर का छात्र है। वह दो भाइयों में बड़े थे।
खुलने के साथ ही गिरने लगे दुकानों के शटर, मची रही अफरातफरी
दु:साहस
अपराधियों की पुलिस को चुनौती, जेल के सामने ही व्यवसायी को ठोक डाला
दुकान में घुस कर मारी गोली और आराम से पैदल निकल गये अपराधी
आरा। शहर का सबसे व्यस्त इलाका
जेल रोड। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे रहे होंगे। अधिकतर दुकानें खुल गयी थी। कुछ खुल रही थी और दुकानों में सफाई की जा रही थी। इक्का-दुक्का ग्राहक भी आने लगे थे। रोड पर ठेला आदि लग चुके थे। लोगों की आवाजाही भी तेज हो गयी थी। तभी जेल की ओर जाने वाले रास्ते के मोड़ पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की गोली मार दी जाती है। गोली की आवाज सुन लोग दुकान में पहुंचे, तब हत्या की खबर मिलती है। इससे जेल रोड में सनसनी और दहशत मच गयी। खुलने के साथ ही दुकानों के शटर गिरने लगते हैं। वहीं ग्राहकों के साथ ठेला-रिक्शा वाले भी भागने लगते हैं। कुछ दुकान बंद कर अस्पताल चले गये, तो कुछ अगल-बगल खिसक गये। हालांकि कुछ देर के बाद ही एसपी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस पहुंच गयी। तब दुकान खुलने लगे और लोगों का पहुंचना शुरू हुआ। इधर, जेल के सामने सरेराह दुकान में घुस व्यवसायी को गोलियों से भून अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। एसपी ने भी माना कि यह घटना पुलिस के लिये चुनौती है।
मुंगेरी पिस्टल से मारी गयी व्यवसायी को गोली
इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी को मुंगेरी पिस्टल से गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है। घटनास्थल से मिले खोखे से इसके प्रमाण मिलने की बात कही जा रही है। टाउन थाना की पुलिस के अनुसार घटनास्थल से 7.36 प्वाइंट के दो खोखे बरामद किये गये हैं। शव से भी एक पिलेट मिला है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गोली मुंगेरी पिस्टल में इस्तेमाल की जाता है। इधर अपराधियों के काफी शातिर और शार्प शुटर होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हत्या करने के अंदाज से इस बात का अंदेशा है। कहा जा रहा है कि अपराधी पैदल ही ग्राहक के अंदाज में दुकान में घुसे होंगे। ताकि किसी को संदेह नहीं हो सके। उसके बाद काफी शातिराना अंदाज में ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दी जाती है। फिर भीड़ के बीच से होकर पैदल ही भाग जाते हैं। इससे उनके दु:साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे प्रशासन, वरना जोरदार आंदोलन: माले
जेल रोड निवासी व्यवसायी सलील प्रसून जैन की हत्या से भाकपा-माले में आक्रोश है। हत्या की सूचना मिलने पर भाकपा-माले नेताओं की टीम सदर अस्पताल पहुंची और पूरी जानकारी ली। माले नेताओं द्वारा व्यवसायी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, उनके परिवार को दस लाख रुपए मुआवजा, उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की है। टीम में नगर सचिव दिलराज प्रीतम, जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम, व्यवसायी संघ के नेता बब्लू गुप्ता और हरिनारायण गुप्ता शामिल थे। इस दौरान भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार में व्यापारियों की रोज हत्या हो रही है। सरकार हत्या रोकने में पूरी तरह फेल रही है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी के हत्यारों को जिला प्रशासन गिरफ्तार नहीं करती है, तो भाकपा-माले आंदोलन खड़ा करेगी।