Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsगैस सिलेंडर फटने से दिलमनपुर गांव में महिला पुजारन की मौत

गैस सिलेंडर फटने से दिलमनपुर गांव में महिला पुजारन की मौत

Dilmanpur – gas cylinder explosion: भोजपुर जिला में शाहपुर थाना के करनामेपुर ओपी अंतर्गत दिलमनपुर गांव में बुधवार की रात गैस सिलेंडर फटने (Dilmanpur – gas cylinder explosion) से एक महिला पुजारन की मौत हो गई। इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। हादसा दिलमनपुर गांव के ठाकुरबाड़ी स्थित शिवाला में हुआ। मृतका शाहपुर थाना के करनामेपुर ओपी अंतर्गत दिलमनपुर गांव निवासी ललन पांडेय की 60 वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी है। वह दोनों दंपति करीब 42 वर्षो से गांव के ठाकुरबारी स्थित शिवाला में रहकर पूजा-पाठ कराते थे।

इधर,मृतका के पति ललन पांडेय के अनुसार उनकी तबीयत खराब थी। जिसको लेकर वह शाहपुर दवा लाने गया थे। दवा लेकर जब बुधवार की रात घर वापस लौटे तो वह शिवाला स्थित कमरे में गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया और वह बुरी तरह झूला गई। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके पश्चात परिजन ने की सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी।

सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतका को शादी के बाद भी कोई संतान नहीं था। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -

Most Popular