Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeविवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व चाकूबाजी

विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व चाकूबाजी

विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व चाकूबाजी
चाकूबाजी के दौरान चाकू लगने से चचेरे भाई जख्मी
जख्मियो का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अम्मा गांव स्थित काली मंदिर के समीप शुक्रवार की दोपहर घटी घटना
आरा। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अम्मा गांव स्थित काली मंदिर के समीप शुक्रवार को गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई। चाकूबाजी के दौरान एक पक्ष के चचेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियो में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अम्मा गांव वार्ड नंबर-2 निवासी भारत भूषण सिंह एवं उसका चचेरा भाई राजन सिंह शामिल है। इधर, दोनों जख्मियो के चाचा रामाशंकर सिंह ने बताया कि गांव में सड़क किनारे पांच की संख्या में लोग ताड़ी पी रहे थे और उसी समय वह अपने खेत में जा रहे थे। तभी उक्त युवकों द्वारा उन्हें गाली-गलौज किया जाने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके बीच हाथापाई हुई। जिसके बाद उक्त युवकों में से एक थाने पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस आई और दोनों पक्षों की बात सुनकर उक्त युवकों को उठक-बैठक कराकर वापस चली गई। लेकिन इसके बाद भी उक्त युवक नहीं माने। जब रामाशंकर सिंह अपने दोनों भतीजे भारत भूषण सिंह एवं राजन सिंह के साथ अम्मा गांव स्थित काली मंदिर के समीप बैठे हुए थे। तभी उक्त युवक अपने अन्य साथियों के साथ एक बार फिर वहां आ धमके और ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरू कर दिया। जिसने चाकू लगने से भारत भूषण सिंह एवं राजन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमे भारत भूषण सिंह को बाएं साइड पंजरी में एवं राजन सिंह को पेट में चाकू लगी है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जबकि दूसरी ओर जख्मियो के चाचा रामाशंकर सिंह ने गांव के ही हरेंद्र सिंह,गणेश सिंह एवं राजन सिंह नामक युवको पर चाकू मारने का आरोप लगाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वही इलाज कर रहे चिकित्सक सर्जन डॉ. विकास सिंह ने “खबरे आपकी” को बताया कि दो युवक चाकू लगने से जख्मी हालत में आए हैं। एक को बाएं साइड पंजरी एवं दूसरे को पेट चाकू लगी है। दोनों को चाकू काफी डीप लगी है। जिसके कारण लीवर एवं आंत डैमेज हो गया है। दोनों का ऑपरेशन कर दिया गया है। डैमेज पार्ट्स को रिपेयर भी कर दिया गया है। दोनों को तत्काल एक-एक यूनिट ब्लड चढ़ाया जा रहा है। अभी दोनों की स्थिति ठीक है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular