Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारजीयर स्वामी के वित्तीय संचालक के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से मांगा जा...

जीयर स्वामी के वित्तीय संचालक के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से मांगा जा रहा है पैसा

FIR against fake account: फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज

Bihar/Ara/Shahpur: लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी के ट्रस्ट के वितीय संचालक अयोध्या नाथ दास के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर जीयर स्वामी के अनुयायियों से पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर ट्रस्ट के संचालक, अकाउंटेंट सह अनुयायी अयोध्यानाथ दास जी महाराज के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पैसे की मांग करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Republic Day
Republic Day

दर्ज प्राथमिकी में अयोध्यानाथ दास जी महाराज द्वारा कहा गया है कि जीयर स्वामी के ट्रस्ट के वितीय संचालन कार्य देखता हूं। फिलहाल शाहपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में प्रवचन चल रहा है। दिनांक 10 मार्च को मेरे संज्ञान में आया कि स्वामी जी के नाम पर मेरा फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर एक अनुयायी से गूगल पे फोन के माध्यम से 9500 रुपये की मांग की गई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

अनुयायी द्वारा बैंक डिटेल्स मांगने पर उसने एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 50100588546682 और आईएफएससी कोड एचडीएफसी 0000887 और खाताधारक का नाम सिदिक खान दिया गया है। मेरे नाम से जो इंस्टाग्राम फर्जी प्रोफ़ाइल है उससे लगातार अन्य अनुयायियों से पैसे की मांग की जा रही हैं।

अयोध्यानाथ दास द्वारा (FIR against fake account) उक्त फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कराने तथा फर्जी अकाउंट बनाने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular