Friday, May 3, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआरा जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत के कारणों की जांच...

आरा जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत के कारणों की जांच शुरू

Prisoner death in Arrah jail: परिजनों द्वारा कारा प्रशासन पर मामले को छुपाने और सूचना नहीं देने का आरोप

Bihar/Ara:आरा मंडल कारा में शराब के मामले में बंद एक विचाराधीन बंदी की रविवार की दोपहर मौत हो गयी। अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत बंदी तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार चौधरी था। वह पिछले साल 22 अगस्त से जेल में बंद था। उसके हाथ पर टैटू भी है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

बताया जा रहा है कि उसके हाथ पर आई लव यू लिखा हुआ है। हालांकि बंदी की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है।

Prisoner death in Arrah jail: हथकड़ी लेकर फरार होने पर परिजनों ने थाने को सौप दिया था

बंदी विकास कुमार चौधरी के परिजनों द्वारा कारा प्रशासन पर मामले को छुपाने और सूचना नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है। चचेरे भाई राहुल चौधरी ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी है। उन्होंने बताया कि विकास का एक साथी जेल में बंद है। वह फोन से अपने घर बात कर रहा था। उसी ने अपनी पत्नी से कहा कि विकास को करंट लगा गया है। तब उस लड़के की पत्नी द्वारा घर पर सूचना दी गयी। उस आधार पर वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे।

उसने बताया कि पिछले साल अगस्त माह में विकास अपने दौस्त के साथ जा रहा था। उसी समय पुलिस द्वारा शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया था। इधर, बताया जा रहा है कि हसनबाजार ओपी की पुलिस ओर से विकास को 50 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था। पूर्व में वह हथकड़ी लेकर फरार हो गया था। परिवार वाले द्वारा फिर से थाने को सौंप दिया गया था।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!