Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeकुख्यात धनजी यादव पर अपराध की साजिश रचने की प्राथमिकी

कुख्यात धनजी यादव पर अपराध की साजिश रचने की प्राथमिकी

plotting crime – अपराध की प्लानिंग करने की सूचना पर धनजी यादव के यहां पुलिस ने की थी छापेमारी

खबरे आपकी plotting crime आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी कुख्यात धनजी यादव के घर से हथियार, नगदी और जेवर की बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। टाउन थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के बयान पर दर्ज मामले में कुख्यात धनजी यादव को आरोपित किया गया है। उस पर आर्म्स एक्ट और अपराध की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया गया है।

छापेमारी के दौरान कुख्यात के घर से मिले थे दो पिस्टल, नगदी व जेवर

BK

पुलिस के अनुसार सूचना मिली की धनजी यादव द्वारा (plotting crime) आपराधिक वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था। उस आधार पर उसके घर छापेमारी की गयी थी। उस दौरान उसके घर से दो पिस्टल, 7.65 और 9 एमएम की दो गोली, 51 हजार रुपये, जेवर व एप्पल कंपनी के मोबाइल बरामद किये गये थे। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पुलिस के अनुसार धनजी यादव कुख्यात अपराधी है। वह हत्या और रंगदारी सहित आधा दर्जन संगीन मामलों में आरोपित है। वह अपना गैंग भी चलाता है और पूर्व में जेल भी जा चुका है। 

गैस सिलेंडर पाइप फटने से लगी भीषण आग में महिला समेत दो लोग झुलसे

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular