Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में सरेशाम फायरिंग, दो को लगी गोली, एक रेफर

आरा में सरेशाम फायरिंग, दो को लगी गोली, एक रेफर

Firing in Dharhara of Arrah: घटना का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

आरा टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मोहल्ले की घटना

बिहार/आरा/धरहरा: आरा शहर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मोहल्ले में शनिवार की सरेशाम फायरिंग की घटना हुई है। इसमें गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गए। जबकि भागने के दौरान एक युवक घायल हो गया। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां गोली से जख्मी एक युवक को चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया।

Firing in Dharhara of Arrah:फायरिंग के दौरान भगदड़ में एक अन्य युवक जख्मी

Firing in Dharhara of Arrah

गंभीर रूप से जख्मी युवक को पंजरी में गोली लगी है। जबकि दूसरे जख्मी को पैर में छर्रा लगा है। एक अन्य युवक भागने के दौरान जख्मी हो गया, उसे पैर में जख्म है। फायरिंग को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

खबरे आपकी जानकारी के अनुसार घायलों में धरहरा निवासी केशो राम का पुत्र भोला राम, श्री मुसहर का पुत्र मुकेश कुमार एवं बुधन राम का पुत्र कृष्णा राम है। जख्मी भोला राम को पंजरी में गोली लगी है। जबकि मुकेश कुमार को पैर में छर्रा लगा है। कृष्णा राम को भागने के दौरान पैर में गहरा जख्म हुआ है। गंभीर रूप से जख्मी भोला राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर नगर थाना इंचार्ज आरबी चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियो से बातचीत की।

- Advertisment -

Most Popular