Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीदहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर भाग रहे अपराधियो को पुलिस ने...

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर भाग रहे अपराधियो को पुलिस ने दबोचा

एक दोनाली बंदूक, 19 गोली व एक खोखा बरामद

Tarari Firing: भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सारा दलित बस्ती में दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग कर भाग रहे दो अपराधियो को तरारी थाना की पुलिस ने धर दबोच लिया।

  • हाइलाइट्स: Tarari Firing
    • एक दोनाली बंदूक, 19 गोली व एक खोखा बरामद

आरा। भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सारा दलित बस्ती में दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग कर भाग रहे दो अपराधियो को तरारी थाना की पुलिस ने धर दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियो की पहचान सारा गांव निवासी बम सिंह व मदन राम के रूप में हुई।

तरारी थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया की अपराधियो द्वारा दलित मजदूरो को बिना मजदूरी के काम रंगदारी के उदेश्य से फायरिग की। सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष राजेश मालाकार तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच दोनो अपराधियों को खदेड़ कर दबोच लिया। उनके पास से एक दोनाली बंदूक व 12 बोर का 19 गोली व एक खोखा बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि दोनो के खिलाफ आर्म्स एक्ट व रंगदारी का प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया एंव उनकी अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है।

पढ़ें: आरा में रंगदारी को लेकर आलू कारोबारी पर फायरिंग, बाल बाल…

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular