Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारबक्सरपूर्व डीजीपी ने गांव के दोस्त को किया सलाम, बातें सुन हुए...

पूर्व डीजीपी ने गांव के दोस्त को किया सलाम, बातें सुन हुए भाव विभोर

Former DGP salutes village friend:बचपन के दोस्त की सरलता पर पूर्व डीजीपी हुए भावुक

खबरे आपकी बिहार बिहार के सबसे शीर्ष पुलिस अफसर के पद पर रहते गुप्तेश्वर पांडे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रॉबिनहुड की भूमिका में काफी सुर्खियों में रहें। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और नेता बन गए. पिछले कुछ दिनों से पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. गेरुआ वस्त्र धारण करके कथावाचक बन गए है।

Republic Day
Republic Day

Former DGP salutes village friend: पूर्व डीजीपी ने कहा दोस्ती को सलाम और ऐसे दोस्तों के लिए ये जीवन क़ुर्बान

कथावाचक बन चुके पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय ने फेसबुक पर अपने गांव के दोस्त का वीडियो पोस्‍ट कर लिखा है कि कोरोना के कारण कथाएँ फ़रवरी में बंद हैं तो ईनदिनों गाँव में आनंद ले रहा हूँ । भौतिकवादी अपसंस्कृति के व्यापक विस्तार और प्रभाव के बावजूद अभी भी गावों में सरल चित्त के निश्छल लोग बहुत मिल जाते हैं । मेरे बचपन के दोस्त विजय भाई दोस्ती को खून के रिश्ते से अधिक मानते हैं। इनकी निश्छल बातों से मैं भावुक हो गया । इनकी साधुता और सरलता पर कोई भी बिक जाएगा । ऐसे लोगों को ही भगवान मिलते हैं। इनकी बात सुनकर आपको भी इनसे प्यार हो जाएगा । ऐसी दोस्ती को सलाम और ऐसे दोस्तों के लिए ये जीवन क़ुर्बान

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular