Free Health Camp Belaur: उदवंतनगर प्रखंड क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में मौनी बाबा सूर्य मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को रूबन मेमोरियल अस्पताल पटना के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
- हाइलाइट्स: Free Health Camp Belaur
- बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना हमारा लक्ष्य-डाॅ. सत्यजीत कुमार
- नि:शुल्क शिविर में 950 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच
आरा/उदवंतनगर: प्रखंड क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में मौनी बाबा सूर्य मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को रूबन मेमोरियल अस्पताल पटना के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रूबन मेमोरियल अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. सत्यजीत कुमार सहित कई दिग्गज मौजूद रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ. सत्यजीत कुमार, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, प्रमुख अनंती देवी, भाजपा नेता कौशल विद्यार्थी, प्रेम रंजन चतुर्वेदी, भाजपा नेत्री ममता सिंह, जदयू के जयप्रकाश चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में रूबन अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जेनरल फिजिशियन मौजूद रहे। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के 950 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा इलाज के लिए आवश्यक परामर्श दिए गए।
उदवंतनगर सीएचसी से भी डाक्टरों की टीम मौजूद थी। मरीजों का निःशुल्क जांच भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. सत्यजीत कुमार ने कहा कि रूबन मेमोरियल अस्पताल का लक्ष्य स्वास्थ्य क्षेत्र में नवीन व बेहतर तकनीकी का प्रयोग, योग्य डाक्टरों एवं टेक्निशियनों को स्वास्थ्य सेवा में अवसर देना तथा मरीजों को बेहतर इलाज देना है।
रूबन अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी शुरू कर दिया है, उन्होंने डाक्टरों को इस पुनीत कार्य में सहभागिता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसान नेता सहजानंद सरस्वती के नाम पर मेडिकल कालेज तथा मेरी मेकडोनल के नाम पर नर्सिंग कॉलेज शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भविष्य में तेतरिया व बेलाउर के बीच एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की योजना है।
उदय सिंह (आईएएस), पूर्व संजय सिंह टाइगर, कौशल विद्यार्थी, सुनील पांडेय, जन सुराज नेता धनश्याम राय, प्रेम रंजन चतुर्वेदी, राम दिनेश सिंह, अनंती देवी सहित अन्य वक्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी। अध्यक्षता मधेश्वर शर्मा तथा मंच संचालन रवि रंजन ने किया।
रुबन अस्पताल से ऋषिकेश कुमार, कुंदन कुमार, अमन कुमार, डाॅ. शशि, डाॅ. आयुष, डाॅ. जयंती सिंह, डाॅ. राजीव, डाॅ. श्वेता, डाॅ. श्रेया, डाॅ. रूपेश, डाॅ. राधिका रंजन कृष्ण मुख्य थे। आयोजन समिति में चन्द्रमा चौधरी, शशि भूषण चौधरी, संटू चौधरी, मिन्टू चौधरी, पिन्टू चौधरी, मुन्ना पासवान, श्रवण राम, विनय बेलाउर, रविन्द्र सिंह, मुखिया राकेश सिंह, अनिल दूबे सहित कई लोग मौजूद थे।