Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeजेसीबी से मिट्टी खोदकर निकाला गया लापता छात्र का शव

जेसीबी से मिट्टी खोदकर निकाला गया लापता छात्र का शव

Vishal Raj body: 13 दिनो से लापता राजमिस्त्री का शव बरामद, हत्या की आशंका

परिजनो ने पैसे के लेनदेन में हत्या कर शव जमीन में दफनाने का लगाया आरोप

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा/बिहार: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला गांव से 13 दिनो से लापता एक राज मिस्त्री का मिट्टी में दफनाया गया (Vishal Raj body) शव बरामद हुआ। उसका शव गणपत टोला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप जेसीबी से जमीन खोदकर निकाला गया। शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Vishal Raj body:जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला स्थित प्रावि के समीप बरामद हुआ शव

खबरे आपकी जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला गांव निवासी अजय राज का 24 वर्षीय पुत्र विशाल राज है। वह पेशे से राज मिस्त्री था। इधर, मृतक की मां गांव के ही उसके दोस्त समेत तीन लोगों पर पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या करने तथा साक्ष्य छिपाने के उद्वेश्य से शव को जमीन में दफनाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि उनके पुत्र विशाल राज ने गांव के ही अनिकेत यादव नामक युवक को 4 हजार रुपया दिया था। जब भी वह उससे पैसे की मांग करता था। तब वह देने से इंकार कर देता था। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चला रहा था।

बीते 3 दिसम्बर को अनिकेत यादव ने विशाल राज के मोबाइल पर काॅल कर पैसा देने के लिए इसाढ़ी बाजार बुलाया था। 3 दिसम्बर को वह करीब 11 बजे इसाढ़ी बाजार से जगदीशपुर नयका टोला जाने के लिए निकला था। अंतिम बार उससे साढ़े 11 बजे दिन में बात हुई थी। जब 12 बजे दिन में उसके फोन पर कॉल किया गया, तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।

Vishal Raj body
Vishal Raj body

इसी बीच 4 दिसम्बर को धनगाई थाना के चौकीदार की सूचना पर उसकी बाइक स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़हारी बाबा के पीछे से बाइक बरामद हुआ था और चौकीदार द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद परिजनों द्वारा 5 दिसम्बर को स्थानीय थाना में अनिकेत यादव के एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नही होने के बाद मृतक के परिजन 9 दिसम्बर को जगदीशपुर डीएसपी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद जगदीशपुर डीएसपी द्वारा उचित करवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वही जगदीशपुर पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी गिरफ्तार युवक अनिकेत की गांव के रिश्तेदारी में बुआ लगती थी। जिसके कारण मृतक की पत्नी ने अनिकेत से कुछ माह पूर्व तीन हजार रुपये उधार लिए थे। इसी बीच अनिकेत का मोबाइल खराब हो गया और उसने मृतक की पत्नी को मोबाइल बनाने के लिए दे दिया। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने मोबाइल बनवा कर उसे वापस दे दिया था।

मोबाइल बनाने में करीब सात हजार खर्च हुए थे। उसी में चार हजार रुपया बकाया था। जिसे मृतक विशाल राज गिरफ्तार युवक से मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। जिसके बाद गिरफ्तार युवक ने मृतक के गले मे रहे मफलर से ही उसका गला दबा दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद उसके शव को जेसीबी द्वारा खोदे गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दिया था।

एसपी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस

मृतक के परिजनो ने 14 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिकेत यादव को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने तेजी से खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान गुरुवार की शाम गणपत टोला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप जमीन खोदकर उसका शव बरामद किया गया। दूसरी ओर मृतक की मां आरती देवी ने गांव के ही उसके दोस्त अनिकेत यादव, कृष्णा बिहारी यादव समेत तीन लोगों पर पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था विशाल

Vishal Raj body: बताया जाता है कि मृतक विशाल राज अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। आपके परिवार में मां आरती देवी, पत्नी निरदुला देवी, दो भाई विकाश, विक्रांत, बहन सरस्वती एवं 18 दिन की पुत्री आंचल कुमारी है। बताया जाता है कि विशाल राज की नवजात पुत्री का 10 दिसम्बर को बरही होने वाली थी। उसी सिलसिले के वह 3 दिसम्बर को बाजार करने के लिए लिस्ट बना कर घर से निकला था। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। मृतक की मां आरती देवी, पत्नी निरदुला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!