Gausganj Ara News: आरा टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज वार्ड नंबर दो में मेसर्स स्वाति कम्प्यूटर एकेडमी व साइबर कैफे में हुई छापेमारी, ई-टिकट के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
- हाइलाइट :-
- आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज में की छापेमारी
- साइबर कैफे से तीन तत्काल टिकट और पांच पुराना ई-टिकट बरामद
Gausganj Ara News खबरे आपकी आरा: आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज वार्ड नंबर दो में मेसर्स स्वाति कम्प्यूटर एकेडमी व साइबर कैफे में छापेमारी कर ई-टिकट के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लगभग तीन साल से गौसगंज में आईडी के माध्यम से रेलवे ई- टिकट की अवैध ब्रिकी का काम किया जा रहा था।
सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी, एएसआई के राय, गुड्डू कुमार, सुमित व जवान सतीश कुमार सिंह, अमित रंजन, इंद्रदेव यादव और वीके गुप्ता ने छापेमारी कर टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही कलां वार्ड नंबर एक निवासी ललन प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस ने तलाशी के दौरान तीन तत्काल टिकट और पांच पुराना ई-टिकट बरामद किया गया है। इसमें टाटा नगर, दिल्ली,गोहाटी, राउरकेला सहित कई जगहों का टिकट बरामद किया है। टिकटों का मूल्य लगभग आठ हजार रुपये बताया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने वीवो स्मार्ट फोन, सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस और 1900 रुपये नगद बरामद किया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।