Godhna Road – Nawada Thana: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ले में युवक को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
- हाइलाइट्स:Godhna Road – Nawada Thana
- गोविंद वर्मा के बयान पर दो नामजद एवं एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ले में युवक को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जख्मी अभिनय कुमार के पिता के गोविंद वर्मा के बयान पर दो नामजद एवं एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बुधवार की शाम उनका पुत्र अभिनय कुमार उसी मोहल्ले का निवासी अपने दोस्त राज किशोर के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित शिव मंदिर के पास बाइक लगाकर खड़ा था और दो-तीन लड़के पहले वहां पर मौजूद थे। उनका पुत्र अभिनय कुमार अपने साथी राज किशोर से बात कर रहा था।
उसी समय नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ला निवासी डीलर का पुत्र देव उसका दोस्त टिंकू और रजनीश एवं एक अन्य लड़का वहां आया, जिसमें एक लड़का अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुआ था। तभी उनके द्वारा उनके पुत्र व उसके दोस्त को रुकने के लिए कहा गया। उनमें से एक लड़के ने उनके बेटे अभिनय कुमार की तरफ इशारा किया कि यह वही है। जिसके बाद देव अपने कमर से पिस्टल निकाल कर उनके पुत्र अभिनय कुमार को दाहिने साइड पेट में गोली मार दी।
इसके बाद उसका दोस्त टिंकू और रजनीश भी उसपर फायर कर दिया। लेकिन गोली ऊपर से निकल गई। इसके बाद उनका पुत्र वहीं पर गिर पड़ा। तभी बगल में पान दुकान पर रहे अन्य लोग दौड़कर आ गए। इसके बाद तीनों आरोपी हत्या करने की धमकी देते हुए भाग गए।
इसके बाद उनके बेटे अभिनय कुमार के साथी राजकिशोर द्वारा फोन कर उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार को घटना की जानकारी दी गई। बता दें कि बुधवार की शाम गोढना रोड में हथियारबंद बदमाशों द्वारा अभिनय कुमार को गोली मार दी गई थी।