Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में आवास सहायक को मुखिया ने बेरहमी से डंडे से पीटा

भोजपुर में आवास सहायक को मुखिया ने बेरहमी से डंडे से पीटा

Harigaon mukhiya: वीडियो सामने आने के बाद प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है। जख्मी आवास सहायक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में कराया गया। घटना के बाद डीडीसी विक्रम वीरकर ने आवास सहायक से जानकारी ली।

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड की हरिगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे पर आवास सहायक को डंडे से बेरहमी से पीटकर जख्मी कर देने का आरोप लगा है। बुधवार को यह घटना हरिगांव बाजार में हुई। इसका वीडियो भी वायरल किया गया है।

वीडियो सामने आने के बाद प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है। जख्मी आवास सहायक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में कराया गया। घटना के बाद डीडीसी विक्रम वीरकर ने आवास सहायक से जानकारी ली। आवास सहायक ने थाने में घटना की लिखित शिकायत की है। एफआईआर दर्ज कर छानबीन में पुलिस जुट गई है।

Pintu
Pintu

आवेदन में हरिगांव आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद ने कहा है कि आवास दिवस पर पंचायत में अपूर्ण आवास का जियो टैगिंग करने जा रहे थे कि मुखिया ने फोन कर आवास पर बुलाया और कहा कि आप बिना पूछे पंचायत में कैसे प्रवेश कर गये?

मुखिया (Harigaon mukhiya) ने अभद्र व्यवहार करते हुए डंडे से जमकर मारपीट की। दो लाख रुपए देने पड़ेंगे नहीं तो गोली मार देंगे। इस दौरान बाइक, बैग में रखे सरकारी कागजात और एक सिकड़ी और नगदी छीन लिये गये। इसमें मुखिया के अलावा भीम चौबे, राहुल चौबे, धरीक्षण चौबे सहित पांच अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है।

- Advertisment -

Most Popular