Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजनविद्या बालन का मोस्ट हॉट फोटोशूट ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

विद्या बालन का मोस्ट हॉट फोटोशूट ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

Hot photoshoot of Vidya Balan: विद्या बालन का नया अंदाज इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया

  • जिसे लोगों ने सालों से साड़ी के अलावा किसी बोल्ड आउटफिट में नहीं देखा
  • सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने विद्या बालन की नई फोटो को इंस्टाग्राम पर दिखाई

Hot photoshoot of Vidya Balan / खबरे आपकी: एक्ट्रेस विद्या बालन के लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है हमेशा साड़ी या ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखने वाली विद्या बालन का नया अंदाज इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो में विद्या एक कॉफी टेबल पर बिना कपड़ों के अखबार से अपना बदन कवर किए नजर आ रही हैं। विद्या बालन ने फोटोशूट के लिए हाथ में एक कपल लिया हुआ है और आंखों पर काला चश्मा लगाया है।

बॉलीवुड की वो हसीन अदाकारा जिसे लोगों ने सालों से साड़ी के अलावा किसी बोल्ड आउटफिट में नहीं देखा। वह अचानक बिना कपड़ों के सिर्फ अखबार से इज्जत ढके नजर आती है तो लोगों के होश उड़ना एकदम जायज है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने विद्या बालन की नई फोटो को इंस्टाग्राम पर दिखाई है,जिसकी एक झलक देखने के बाद लोग दांतों तले उंगली दबाते नजर आ रहे हैं।

Pintu
Pintu

लेटेस्ट फोटोशूट में विद्या बाल के लुक ने उड़ाए होश

डब्बू रत्नानी के लेटेस्ट फोटोशूट में विद्या बालन खुले कर्ली बाल और ग्लौसी मेकअप से अपने लुक को बेहद कातिलाना बना ले रही हैं. नेटीजन्स भी विद्या बालन की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग हसीना 44 की उम्र में इस तरह का बोल्ड फोटोशूट करने पर खूब ट्रोल कर रहे हैं

- Advertisment -

Most Popular