Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराकंपकपाती ठंड में जिला पदाधिकारी ने दिया आसरा

कंपकपाती ठंड में जिला पदाधिकारी ने दिया आसरा

Housing Scheme: जिनका रहने का कोई आसरा नहीं था, वैसे लोगों के लिए भोजपुर जिला पदाधिकारी ने इस कंपकपाती ठंड में बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उनके घर के सपने को साकार करने के लिए जिले के 100 लाभुकों को स्वीकृत्यादेश बांटा।

  • हाइलाइट :-
    • 31 मार्च तक शत-प्रतिशत लाभुकों का घर बनवाने का निर्देश
    • छलकते आंसुओं के साथ चयनित लाभुकों ने डीएम का आभार व्यक्त किया

Housing Scheme खबरे आपकी आरा: जिनका रहने का कोई आसरा नहीं था, वैसे लोगों के लिए भोजपुर जिला पदाधिकारी ने इस कंपकपाती ठंड में बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उनके घर के सपने को साकार करने के लिए जिले के 100 लाभुकों को स्वीकृत्यादेश बांटा। इस अवसर पर जिले के उप विकास आयुक्त, निदेशक, डीआरडीए, सहायक परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, आरा सदर, कोईलवर, बड़हरा, संदेश, अगिआंव, प्रखण्डों के आवास पर्यवेक्षक,आवास सहायक आदि मौजूद थे।

इस योजना का लाभ पाने वालों में कोई गांव के बधार में, कोई बांध के नीचे, कोई प्लास्टिक और टिन डालकर, तो कोई खुले आसमान के नीचे कपड़ा डालकर अपना गुजर-बसर कर रहा था। आरा सदर प्रखण्ड के जमीरा निवासी बलदेव साह तो ऐसे लाभुक है, जिनका कुष्ठ रोग से हाथ अपंग हो चुका है और भीक्षाटन कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे। वहीं मखदुमपुर डुमरा की ज्योति देवी के दोनों बच्चे दिव्यांग, पति मजदूर और पॉलीथीन टांगकर ये परिवार रह रहा था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वहीं शाहपुर के लाभुक संजय पासवान दोनों पैरों से विकलांग हैं। बिहिया की संगीता देवी, संदेश की यशोदा देवी, बड़हरा के विशुन पासवान, जगदीशपुर के संतोष राम आदि अन्य ऐसे ही लाभुक है। जिला पदाधिकारी ने सभी लाभुकों को यह हिदायत भी दी कि 31 मार्च 2024 तक हर हालत में घर का निर्माण करा लेना होगा।

सरकार के द्वारा तीन किश्तों में 1 लाख 20 हजार की राशि उपलब्ध करायी जा रही है, उसे किसी भी कीमत में किसी अन्य कार्य में खर्च नहीं किया जाए, अन्यथा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। छलकते आंसुओं के साथ चयनित लाभुकों ने डीएम का आभार व्यक्त किया। डीएम ने संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते हुए 31 मार्च तक शत-प्रतिशत लाभुकों का घर बनवाने का निर्देश दिया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular