CBSE board examination Information: निदेशक बोलेः परीक्षा को लेकर बच्चे ज्यादा से ज्यादा लिखने का करें अभ्यास
सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ग दशवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल बच्चों को दिया गया परामर्श
खबरे आपकी आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ग दशवीं की बोर्ड परीक्षा 2021-22 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि अब परीक्षा प्रारंभ होने में बहुत कम ही समय रह गया है। इसलिए छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा लिखने का अभ्यास करना चाहिए। सीबीएसई द्वारा जारी टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के लिए समय निर्धारित कर सैंपल पेपर से अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने अनुशासन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि परीक्षा के समय अनावश्यक रूप से बाहर नही निकले, चोट-चपेट एवं दुर्घटनाएं से बचें। ताकि परीक्षा किसी तरफ प्रभावित नहीं हो।
CBSE board examination Information: दसवीं बोर्ड की परीक्षा विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण-अर्चना सिंह
सीबीएसई की परीक्षा में स्टेप मार्किंग का प्रावधान है। इसलिए प्रश्नों को छोड़े नहीं, जितना हो सके जरूर लिखे। ताकि उसके अनुसार आपको मार्किंग मिल सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान ज्यादातर बच्चे तनाव में आ जाते हैं। इसलिए सुबह में मार्निग वाॅक करें। वही प्राणायाम और योगा को अपने जीवन शैली में शामिल करें। डॉ. द्विजेंद्र ने कहा कि परीक्षा के दिन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए परीक्षार्थी समय से आधे घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंचने की कोशिश करें। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल व परीक्षा से संबंधित अन्य सामग्रियों की जांच कर लें। सीबीएसई के नए नियम के अनुसार परीक्षार्थी यूनिफॉर्म पहनकर और आई कार्ड लेकर ही केंद्र पर जाएं।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। बोर्ड की परीक्षा के बाद ही बच्चे अपना लक्ष्य तय कर आगे की पढ़ाई करते हैं तथा आगे की पढाई कर बड़े ओहदे तक पहुंचते हैं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दसवीं के परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्या के साथ ग्रुप फोटोग्राफी कराई।