कोचिंग संस्थान के बच्चों को आग से बचाव हेतु दी गई जानकारी
आग से बचाव हेतू क्या करें, क्या ना करें के बारे में बताया गया
अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत दी गई जानकारी
आरा। शहर के कतीरा स्थित अनुराग इंग्लिश क्लासेस, कश्यप कॉमर्स क्लासेस एवं सरस्वती मैथमेटिक्स क्लासेस में शनिवार को अग्निशमन विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम एवं कोचिंग संस्थान का अग्नि अंकेक्षण किया गया। जिस का नेतृत्व अग्निशाम पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान कोचिंग के बच्चों को आग से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें? के बारे में बताया गया। अग्निशाम पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि स्वयं के शरीर में आग लगने पर रुको, झुको और लुढ़को की नीति अपनाना चाहिए। वही दूसरों के शरीर में आग लगने पर उसको कंबल वगैरह से ढकना चाहिए, ताकि आग का ऑक्सीजन से संपर्क खत्म हो जाए। इस दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने एवम उसे बुझाने के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को आग बुझाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न यंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आग लगने पर आरा फायर स्टेशन के बेसिक नंबर- 06182/234009 तथा मोबाइल नंबर- 7485805870 पर सूचना दें। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग के अग्निक अजीत कुमार, राजेश कुमार भारती, अनुराग इंग्लिश क्लासेस के निदेशक ए. अनुराग, कश्यप कॉमर्स क्लासेस के एन.के. कश्यप तथा मां सरस्वती मैथमेटिक्स क्लासेस के प्रीतम सर मौजूद रहें।