Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाभोजपुर में निरीक्षण के दौरान बिना सूचना ड्यूटी से गायब मिले कई...

भोजपुर में निरीक्षण के दौरान बिना सूचना ड्यूटी से गायब मिले कई शिक्षक

Bhojpur District Education Officer आरा: भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बिना सूचना के विद्यालयों से गायब 34 शिक्षकों का वेतन काटने सहित इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिनों के भीतर ड्यूटी से गायब शिक्षकों को स्पष्टीकरण का जवाब देना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब मिले हैं। उन शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटौती किया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ड्यूटी से गायब शिक्षकों में मध्य विद्यालय बरनी चरपोखरी के शिक्षक मो रेयाज अख्तर, प्राथमिक विद्यालय सिकठी गड़हनी के शिक्षक संत कुमार, प्राथमिक विद्यालय देवडीह गड़हनी के शिक्षक अक्षय कुमार एवं एकता सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरॉप गड़हनी के शिक्षक पुष्पा सिन्हा एवं हरेंद्र तिवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककिला जगदीशपुर के शिक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनकपुरिया न्यू सहार के शिक्षक सुनीता सिन्हा, मध्य विद्यालय बिलौटी शाहपुर के शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर, शाहपुर के शिक्षक रौशन कुमार, मध्य विद्यालय सोनकी शाहपुर के शिक्षक विनय चौधरी, इंदिरा आवास प्राथमिक विद्यालय अख्तियारपुर, उदवंतनगर के शिक्षक कामिनी कुमारी और कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाउर के शिक्षक देवेन्द्र कुमार ड्यूटी से गायब पाए गए।

Bhojpur District Education Officer द्वारा इन शिक्षकों से भी मांगा गया स्पष्टीकरण

विद्यालयों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरैंचा अगिआंव के शिक्षक कामेश्वर इंदु कुमारी भगत, प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला बरूणा की शिक्षक पूनम कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नोनार के शिक्षक हामिद रजा, प्राथमिक विद्यालय मीराचक की शिक्षक नीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकौनागंज बड़हरा की शिक्षक सुचित्रा कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मटुकपुर बड़हरा के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, नया प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर करजा वार्ड नंबर-13 बड़हरा की शिक्षक नेहा कुमारी और सूर्यमुखी कुमारी,

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशोपुर बड़हरा के शिक्षक मो रिजवान, नया प्राथमिक विद्यालय महावीरगंज चरपोखरी की शिक्षक शोला कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय केशापुर जगदीशपुर की शिक्षक रेखा कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर जगदीशपुर की शिक्षक सविता देवी और चंचला सिंह्र, बालक उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरहंगपुर कोईलवर के शिक्षक आदिल एकबाल, हरवंश उच्च विद्यालय चांदी कोईलवर के शिक्षक इंशा इशरत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूरपुर संदेश की शिक्षक ज्योति, सुहासत सहदेव प्लस टू उच्च विद्यालय संदेश के शिक्षक सत्येंद्र सन्यासी, मध्य विद्यालय बिलौटी शाहपुर के शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, इंदिरा आवास प्राथमिक विद्यालय करजा शाहपुर के शिक्षक मृत्युंजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाउर के शिक्षक देवेंद्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसाढ़ की शिक्षक आरती कुमारी डीईओ के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिली।

- Advertisment -

Most Popular